अब उत्तर प्रदेश सरकार गरीब लोगों को 3 रुपए में नाश्ता और 5 रुपए में भर पेट खाना खिलाने की तैयारी में है। इसका मसौदा तैयार कर लिया गया है और यह तमिलनाडु में चल रहे अम्मा कैन्टीन के तर्ज पर होगा।
‘अन्नापूर्णा भोजनालय’ नामक इस योजना से बड़ी संख्या में गरीब व मजदूर लोग लाभान्वित होंगे। इसे राज्य के सभी 14 नगर निगमों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत शुरू किया जाएगा। ‘अन्नापूर्णा भोजनालय’ योजना का काम मुख्य सचिव की देखरेख में चल रहा है।
क्या मिलेगा नाश्ते व खाने में
सुबह तीन रुपए के नाश्ते में दलिया, इडली-सांभर, पोहा और चाय-पकौड़ा मिलेगा। जबकि दोपहर व रात को 5 रुपए की कीमत में भर पेट खाना मिलेगा। इसमें रोटी, मौसमी सब्जियां, अरहर की दाल और चावल दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश में भी 5 रुपए में भोजन
मध्य प्रदेश सरकार ने भी गरीबों को 5 रुपए में भोजन उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है। शुक्रवार को यह योजना दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर शुरू की गई है। मध्य प्रदेश के 51 जिलों में से 49 जिलों के मुख्यालयों पर फिलहाल यह योजना शुरू की गई है। यहां एक थाली की कीमत 5 रुपए रखी गई है, जिसमें चार रोटी, एक सब्जी और दाल शामिल होगी।