रैंप वॉक के दौरान कभी ड्रेस का खिसकना तो कभी मॉडल का गिरना कोई नई बात नहीं है, लेकिन अभिनेत्री यामी गौतम ने रैंप वॉक के दौरान जिस तरह की स्फूर्ति और संतुलन दिखाया है, वाकई कमाल का है। फैशन शो में रैंप वॉक के दौरान अपने लड़खड़ाते कदमों को यामी ने जिस सहजता से संभाला उसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
फिल्म ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ की एक्ट्रेस यामी गौतम ने हाल ही में लक्मे फैशन वीक 2019 में रैंप वॉक किया। पीच कलर की ड्रेस में यामी बेहद खूबसूरत लग रही थीं, उनके लुक ने सबका दिल जीत लिया, लेकिन इसी बीच रैंप वॉक करते हुए यामी का पैर उनकी ड्रेस में फंस गया और उनका बैलेंस बिगड़ गया, हालांकि वो गिरती इससे पहले ही उन्होंने खुद को बड़ी ह सहजता से संभालते हुए वॉक खत्म किया। मुस्कुराते हुए जिस खूबसूरती से यामी ने खुद को शर्मिंदगी से बचाया इस बात के लिए यामी की हर कोई तारीफ कर रहा है।
लक्मे फैशन वीक में यामी डिजाइनर गौरी और नयनिका के लिए रैंप वॉक कर रही थीं।
आपको बता दें कि यामी गौतम फिल्म ‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और फिल्म हिट हुई थी। इसके बाद यामी गौतम ने 2014 में ‘एक्शन जैक्सन’, 2015 में ‘बदलापुर’, 2016 में ‘सनम रे’ और 2017 में ‘काबिल’ में नजर आईं। हाल ही में रिलीज उनकी फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए हैं। कम ही लोग जानते हैं कि यामी ने हिंदी फिल्मों के अलावा कन्नड़, तेलुगू, पंजाबी, मलयालम और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। यामी बनना तो चाहती थी आईएएस ऑफिसर लेकिन किस्मत ने उन्हें अभिनेत्री बना दिया।