दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल हैन्डसेट बाज़ार में अा चुका है। इस फोन का नाम रखा गया है कि जे8-बीट द बॉस। फिलहाल यह उपलब्ध है ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन.कॉम पर।
फोन छोटा होने के बावजूद भी इसमें कई फीचर्स हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है। साथ ही यह किसी भी फोन या टैबलेट के साथ कनेक्ट हो सकता हैं।
इसे तीन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है, यानि कि ये ब्लूटूथ डायलर, ब्लूटूथ ईयरफोन और मिनी इंडिपेंडेंट फोन की तरह काम करता है।
यह हैन्डसेट एन्टी डर्ट है। साथ ही खास बात यह है कि इसकी बॉडी पर कोई भी स्क्रैच नहीं लगेगा। इसमें बैकलाइट डिस्प्ले भी है, जो अंधेरे में भी अासानी से देखा जा सकता है। फोन सुविधाजनक भी है। इस फोन में माइक, अलार्म, घंड़ी अौर गाना सुनने का भी फीचर्स दिया गया हैं। इसमे फोन बुक सपोर्ट करने के साथ ही इस फोन में अाप कॉल रिकॉर्ड भी कर सकते है।
यह हैंडसेट की-डायलर सिलिकॉन कैप के साथ है। इसे अाप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी बॉडी मेटल से बनी हुई हैं।
Advertisement
फोन का वज़न मात्र 19 ग्राम है। कीमत करीब 1800 रुपए रखी गई है।