Advertisement
दुनिया का सबसे लंबा और बड़ा एयरक्राफ्ट आ गया है। ब्रिटिश अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एयरलैंडर-10’ नामक यह एयरक्राफ्ट हवाई जहाज, हेलिकॉप्टर और होवरक्राफ्ट का मिला जुला रूप है।
इसका मतलब यह है कि ‘एयरलैंडर-10’ को उड़ाने के लिए किसी पारंपरिक हवाई पट्टी की जरूरत नहीं पड़ेगी और इसे किसी मैदान से भी उड़ाया जा सकता है।
यह किसी हेलिकॉप्टर की तरह ही धरती को छोड़कर ऊपर की तरफ उठता है।
इसे खास तरीके से डिजायन किया गया है कि यह पानी पर भी उतर सके। यही नहीं, इसे रेगिस्तान या बर्फ में भी आराम से ऑपरेट किया जा सकता है।
Advertisement
इस विमान की चौड़ाई छह डबल डेकर बसों से भी अधिक है। और इसकी लंबाई है 92 मीटर।
इसे मध्य इंग्लैंड के कार्डिंग्टन में पहली बार पेश किया गया।
इस विमान में 48 यात्री सवार हो सकते हैं। कंपनी को उम्मीद है कि कार्गो और डिलिवरी के लिए इसे ग्राहक पसंद करेंगे।
कंपनी 2018 तक ऐसे 12 विमान बनाने पर विचार कर रही है।
इसकी कीमत £25 मीलियन रखी गई है।
Advertisement
फोटो साभारः डेली मेल