आज के इस आधुनिक युग में जो हम डिजाइनर इलेक्ट्रिक घड़ी पहनते हैं, उसका श्रेय अमेरिकी कंपनी हैमिल्टन को जाता है।
लैंकेस्टर, पेंसिल्वेनिया में स्थित हैमिलटन वॉच कंपनी ने दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक घड़ी ‘हैमिल्टन 500’ बनाकर, एक नई आधुनिक क्रान्ति को जन्म दिया।
साल 1957 में 3 जनवरी को दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक घड़ी ‘हैमिल्टन 500’ को दुनिया के सामने रखा गया था। यह बैटरी से चलने वाली पहली रिस्ट वॉच थी।
1946 में इस ‘इलेक्ट्रिक’ तकनीक के ऊपर काम करना शुरू किया गया था, जिसे बनाने में 10 साल का वक्त लगा। जब यह घड़ी बाजार में उतरी तो इस सीरीज की 3, 40, 000 घड़ियों की बिक्री हुई।
इस घड़ी का अत्याधुनिक डिजाइन और आधुनिक तकनीक ऐसा थी कि इसे “भविष्य की घड़ी” कहा गया।
Advertisement
बाद में इसमें कई बुनियादी समस्याएं आने लगी, जिसमें मुख्य समस्या थी कि इसकी बैटरी लाइफ अपेक्षाकृत कम थी। इसके चलते 1970 में खराब बैटरी के कारण इसका उत्पादन बंद कर दिया गया।