ब्राजील के रियो डे जेनेरियो शहर के बाहरी इलाके में स्थित पेड्रा डा गावेआ की पहाड़ी को दुनिया का सबसे खतरनाक सेल्फी स्पॉट कहा जा रहा है। एक परफेक्ट सेल्फी के लिए पर्यटक अपनी जान की बाजी लगाकर 2,769 ऊंचे पहाड़ी पर चढ़ जाते हैं। सेल्फी परफेक्ट हो या न हो, यह कारनामा खतरनाक जरूर होता है।
आप खुद देख लीजिए।
Advertisement
यहां सेल्फी लेने वाले लोगों में इन्स्टाग्रामर्स की संख्या अधिक है। खतरनाक तरीके से सेल्फी लेना और फिर से अपने इन्स्टाग्राम अकाउन्ट पर अपलोड करना एक शगल बन गया है। और इसके बाद हजारों लाइक्स और शेयर की वाहवाही की तो पूछिए ही मत।
पेड्रा डा गावेआ की पहाड़ी को लेकर पर्यटकों में लंबे समय से उत्साह रहा है, लेकिन अब यह स्थान धीरे-धीरे खतरनाक सेल्फी स्पॉट के रूप में तब्दील हो गया है।
दुनिया भर से पर्यटक यहां सिर्फ परफेक्ट सेल्फी की तलाश में आते हैं। इनमें अधिकतर ऐसे लोग हैं, जो इन्स्टाग्राम पर अधिक सक्रिय हैं।
डेली मेल की इस रिपोर्ट के मुताबिक, पेड्रा डा गावेआ की पहाड़ी पर सेल्फी वाली हजारों तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर मौजूद हैं।
इस तरह की दुस्साहसिक तस्वीरों को लोग पसंद करते हैं, और कई मामलों में तो इन्हें हजारों की संख्या में लाइक्स मिलते हैं।
Advertisement
फोटोः DailyMail