आज कल हर कोई सोशल मीडिया पर अपने-अपने तरीके से खबरें वायरल कर रहा है। इसमें कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो आए दिन झूठी खबरों को फेसबुक, ट्विटर और कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए लोगों के बीच फ़ैलाते रहते हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो एक महिला आर्मी ऑफ़िसर के साथ नज़र आ रही हैं। तस्वीर को शेयर करने वाले लोगों का दावा है तस्वीर में नज़र आ रही महिला आर्मी ऑफ़िसर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि किए बिना ही लोगों ने दोनों को मां-बेटी घोषित कर दिया और सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी।
देखते ही देखते ये तस्वीर इतनी तेज़ी से वायरल हुई खुद रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता को ट्विटर पर इस वायरल तस्वीर की सच्चाई बतानी पड़ गई।
रक्षा मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा ”कुछ दिनों पहले एक आधिकारिक दौरे के समय महिला ऑफ़िसर की गुज़ारिश पर ये तस्वीर ली गई थी। लेकिन कुछ सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म रक्षा मंत्री के साथ खड़ी महिला ऑफ़िसर को उनकी बेटी बता रहे हैं। ये महिला ऑफ़िसर रक्षा मंत्री की बेटी नहीं हैं।”
“CLARIFICATION”. This is the photograph clicked at the request of the Army officer appointed as the LO to the RM during an official visit. She is NOT the daughter of the RM as suggested in some social media platforms pic.twitter.com/mkBQt2dLCK
— Defence Spokesperson (@SpokespersonMoD) January 2, 2019
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक तस्वीर में नज़र आ रही लड़की रक्षा मंत्री के साथ संपर्क अधिकारी के तौर पर तैनात थी। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर का हवाला देते हुए लोग कह रहे थे रक्षा मंत्री की ही तरह सभी को अपने बच्चों को सेना में भर्ती करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। लेकिन इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही निकली।
गौर हो कुछ समय पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के हरिद्वार से सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। उस तस्वीर में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी थी उनकी बेटी श्रेयशी निशंक विधिवत रूप से सेना में बतौर कैप्टन आर्मी मेडिकल कोर में शामिल हो गई हैं। इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया था।
मुझे खुशी है कि श्रेयशी ने हिमालयन मेडिकल कोलज से एम बी बी एस की पढ़ाई पूर्ण कर सेना में जाकर देश की सेवा करने का निर्णय लिया । आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं और हमारा फर्ज बनता हैं कि हम अपनी बेटियों को बेटों के बराबर शिक्षा दिलवाने का काम करें।
— Dr.Ramesh Pokhriyal (@DrRPNishank) March 31, 2018
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी के साथ तस्वीर साझा करने के बाद लोगों को शायद ये लगा रक्षा मंत्री ने भी अपनी बेटी के साथ तस्वीर शेयर की है। क्या इस तरह किसी बात को पुख्ता किए बिना सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाना गलत नहीं है?