रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और ज़ोया अख्तर, तीनों ही अपनी फील्ड में एकदम धांसू हैं। और जब ये तीनों महाराथी एक साथ एक ही फिल्म में आ जाएं तो जाहिर फिल्म बहुत खास होगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं गली बॉय की जिसने उम्मीद के मुताबिक शानदार शुरुआत की। रणवीर ने फिल्म में ऐसी धांसू एक्टिंग की है कि मशहूर हॉलीवुड स्टार भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएं।

span id=”image-source1″>cdn
रणवीर की एक्टिंग के दीवाने सिर्फ आम लोग ही नहीं है, बल्कि बड़े-बड़े सितारे भी हैं। मशहूर हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ भी रणवीर से बेहद इंप्रेस हो गए हैं। विल स्मिथ ने फिल्म गली बॉय के लिए रणवीर की जमकर तारीफ की है जाहिर है इतन बड़े हॉलीवुड स्टार से तारीफ सुनने के बाद रणवीर का सीना गर्व से और चौड़ा हो गया होगा।

span id=”image-source1″>rediff
विल स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर वीडियो स्टोरी शेयर करते हुए कहा,, “यो, रणवीर, ढेर सारी शुभकामनाएं। जो भी आपने ‘गली बॉय’ में किया, वो मुझे बहुद पसंद आया। मेरे लिए ये ओल्ड स्कूल हिप हॉप है। मैंने पूरी दुनिया में हिप हॉप देखा है, मुझे गली बॉय बहुत अच्छी लगी।” विल स्मिथ ने सोशल मीडिया पर ‘गली बॉय’ का ट्रेलर भी शेयर किया है। जाहिर है यह रणवीर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
आपको बता दें कि गली बॉय ने रिलीज के पहले दिन ही तकरीबन 19.5 करोड़ रुपये की कमाई की। खबरों की माने तो दूसरे दिन फिल्म ने करीब 17 करोड़ रुपये कमाए हैं। दुनियाभर में फैंस को रणवीर की यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है। ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में युवा पीढ़ी को कनेक्ट करने वाला हर मसाला है। बेहतरीन कहानी, संगीत और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा।
फिल्म में रणवीर सिंह का एनर्जी लेवल तो हमेशा की तरह ही हाई है इसके अलावा आलिया भट्ट ने भी शानदार एक्टिंग की है।सिद्धांत चतुर्वेदी और विजय राज जैसे कलाकारों का अभिनय भी बहुत अच्छा है। सिंबा के बाद रणवीर की यह लगातार दूसरी हिट फिल्म हैं।