विराट कोहली महान बल्लेबाज़ तो हैं ही नेक इंसान भी हैं। शोहरत और दौलत का गुरुर विराट के सिर बिलकुल नहीं चढ़ा है। विराट सिर्फ अपने बल्ले और स्मार्ट व डैशिंग लुक के लिए ही नहीं, बल्कि बाकी कामों से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। अक्सर वो फ़ैंस से भी बहुत प्यार से मिलते नज़र आए हैं। विराट चैरिटी के साथ ही कई सामाजिक काम भी करते हैं। उनका चैरिटेबल फ़ाउंडेशन ‘विराट कोहली फ़ाउंडेशन’ स्माइल फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर गरीब बच्चों और युवाओं के लिए काम करता है। विराट काफ़ी डाउन टू अर्थ है और एक बार फिर उनका ये सादगी भरा रूप दिखा सिक्योरिटी गार्ड के बर्थडे में।
कोहली ने हाल ही में अपने सिक्योरिटी गार्ड का बर्थडे सेलिब्रेट किया और केक खाकर उसे तोहफ़ा भी दिया। विराट किसी काम में बिज़ी थे बावजूद इसके समय निकलाकर आए और अपने सिक्योरिटी गार्ड फैज़ल ख़ान का जन्मदिन मनाया। पहले फैज़ल ने केक काटा और पहला बाइट कोहली को खिलाया। उसके बाद कोहली ने भी फैज़ल को अपने हाथों से केक खिलाया। फिर उन्होंने बर्थडे बॉय को गिफ़्ट भी दिया। यहां देखें वीडियो:
विराट कोहली के फ़ैंस इस बात के लिए उनकी दिल खोलकर तारीफ़ कर रहे हैं।
आपको बता दें कोहली न्यूज़ीलैंड दौरे पर टीम इंडिया में शामिल नहीं थे, उन्हें आराम दिया गया था, लेकिन अब वो कमबैक के लिए तैयार हैं। 24 फ़रवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टी-20 मैचों में फ़ैंस विराट के बल्ले का जादू देखने के लिए बेताब हैं। दो टी-20 मैचों के बाद 5 वनडे मैच की सीरिज़ भी खेली जानी है। सभी मैच भारत में होंगे।