फ़िल्म इंडस्ट्री में टैलेंटेड कलाकारों को हमेशा मौका मिले ये ज़रूरी नहीं। कम ही लोग जानते हैं फ़िल्म ‘राज़ी’ में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले विक्की कौशल के हाथ से संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘पद्मावत’ सिर्फ़ इसलिए निकल गई थी क्योंकि दीपिका पादुकोण को विक्की जैसे नए एक्टर के साथ काम करना मंज़ूर नहीं था, लेकिन अब वही दीपिका विक्रांत मेसी के साथ काम करने को तैयार हैं, जो कोई सुपरस्टार तो नहीं, लेकिन बेहतरीन कलाकार ज़रूर हैं।
बॉलीवुड की बड़ी हीरोइनें हमेशा सुपरस्टार्स के साथ ही स्क्रीन शेयर करना पसंद करती हैं, कोई नया कलाकार चाहे वो कितना भी टैलेंटेड क्यों न हो, उनके साथ काम करने से हीरोइनों को परेशानी होती है। फ़िल्म ‘पद्मावत’ में राजा को जा रोल शाहिद कपूर ने निभाया था, उसके लिए पहली पसंद विक्की कौशल ही थे, लेकिन दीपिका ने विक्की के साथ काम करने से इनकार कर दिया क्योंकि वो टॉप के अभिनेता नहीं थे, मगर टैलेंट के मामले में वो किसी से कम नहीं है और ये बात फ़िल्म राज़ी में उन्होंने साबित कर दी। दीपिका के इनकार के बाद ही संजय लीला भंसाली को शाहिद कपूर को कास्ट करना पड़ा।
खैर ये तो पुरानी बात हो चुकी हैं, फ़िलहाल मिसेज रणवीर सिंह यानी दीपिका को अपनी अपकमिंग फ़िल्म में अभिनेता विक्रांत मेसी के साथ काम करने से कोई परहेज़ नहीं है। खुद दीपिका ने विक्रांत का वेलकम करते हुए ये ट्वीट भी किया है।
Welcome to the team @masseysahib !!!Thrilled to have you on board!!!❤️ https://t.co/E2Vlz6scjx
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) December 19, 2018
बता दें विक्रांत रणवीर सिंह के साथ फ़िल्म ‘लुटेरा’ में नज़र आ चुके हैं। साथ ही हाल ही में आई वेब सीरिज़ ‘मिर्ज़ापुर’ में भी उनकी एक्टिंग की तारीफ़ हुई है। विक्रांत मेघना गुलज़ार की फ़िल्म ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण के साथ नज़र आएंगे।
वैसे लोगों को हैरानी ज़रूर हो रही है विक्की के साथ स्क्रीन शेयर करने से मना करने वाली दीपिका आखिर विक्रांत के नाम पर राज़ी कैसे हो गईं? क्या रणवीर ने उन्हें समझाया और विक्रांत के टैलेंट के बारे में बताया, या फिर मेघना ने दीपिका को मना लिया। यह भी हो सकता है दीपिका को असली टैलेंट की परख हो गई हो।
खैर वजह चाहे जो भी हो, ये अच्छी बात है दर्शकों को दीपिका और विक्रांत की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगी। इस बात में कोई दोराय नहीं है दोनों ही बेहतरीन कलाकार है।