पनामा पेपर्स लीक में अब भारतीय बैंकों के डिफॉल्टर उद्योगपति विजय माल्या का नाम आया है। इसमें बताया गया है कि माल्या ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड की एक कंपनी वेंचर न्यू होल्डिंग लिमिटेड से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं।
यह कंपनी पहली बार जनवरी 2014 में चर्चा में आई थी।
उस दौरान कर्नाटक हाईकोर्ट ने ब्रिटिश वर्जिन आइलैन्ड में एक सब्सिडियरी को 4000 करोड़ रुपए के डायवर्जन का हवाला देते हुए अपने ऑब्जर्वेशन में कहा था कि ऐसा नहीं है कि माल्या के पास पैसा नहीं है।
Advertisement
आईसीआईजे की वेबसाइट के मुताबिक न्यू होल्डिंग लिमिटेड 15 फरवरी 2006 से कामकाज कर रही है।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि न्यू होल्डिंग लिमिटेड का कामकाज विजय माल्या अपने घर से चला रहे थे। इस कंपनी को जो पता दिया गया है वह माल्या के घर का है।
ICIJ के अनुसार यह कंपनी डायरेक्ट पोर्टिक्युलस ट्रस्ट नेट से जुड़ी है, यह विदेशी अकाउंट्स बनाने के लिए अपनी सेवाएं देता है।
Advertisement
विजय माल्या पर 17 भारतीय बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपए से अधिक बकाया था। अपनी किंग साइज लाइफ स्टाइल के मशहूर विजय माल्या पिछले दिनों लंदन चले गए थे।