भारतीय मूल की अमेरिकी गायक और इंटरनेट सेंसेशन विद्या अय्यर को काफी लोग यूट्यब पर विद्या वॉक्स के नाम से भी जानते हैं। विद्या वॉक्स वेस्टर्न पॉप, इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक और भारतीय शास्त्रीय संगीत के मैशअप या फिर यू कहें कि मिक्सिंग के लिए जानी जाती हैं।
साल 2015 में विद्या वॉक्स ने वेस्टर्न पॉप हिट्स और भारतीय शास्त्रीय संगीत की मिक्सिंग के साथ अपना चैनल शुरू किया था। विद्या के चैनल पर 40 करोड़ से भी अधिक व्यूज है। उनके चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 44 लाख है। अगर आप यूट्यूब पर ठीक-ठाक समय बिताते हैं तो आप विद्या वॉक्स के बारे में जरूर जानते होंगे। लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें भी है जिनके बारे में कम ही लोगों को मालूम है।
यहां हम आपके लिए विद्या वॉक्स का एक इंटरव्यू लाए हैं जिसमें वो अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ निजी पहलुओं पर नज़र डाल रही हैं।
सवाल- आपने म्यूजिक सीखने की शुरुआत कैसे की
जवाब- मैंने पांच साल की उम्र से ही म्यूजिक सीखना शुरु कर दिया था, इसके बाद कॉलेज में साइकॉलजी की पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद मेरी मुलाकात शंकर ठक्कर से हुई। इस दौरान हमने साथ काम करना शुरु किया और यही मेरे करियर का टर्निंग प्वाइंट था। इसके बाद मैं मुंबई आ गई और संगीत सीखना शुरु कर दिया।
सवाल- विद्या वॉक्स नाम से ही करियर की शुरुआत क्यों की ?
जवाब- जिस वक्त मैंने शंकर के साथ अपने गाने रिकॉर्ड किए तो उन्होंने मेरे गाने को विद्या वॉक्स नाम से सेव किया था
मुझे ये नाम पसंद आया और तब से ही मैंने विद्या वॉक्स के नाम से गाने निकालने शुरु कर दिए।
सवाल- जिंदगी में आपका सक्सेस मंत्र क्या रहा है ?
जवाब- आज मैं जहां हूं वहां तक पहुंचने के लिए मुझे काफ़ी महनत करनी पड़ी है। एक बात तो तय है कि अगर आप लाइफ में
सक्सेस चाहते हैं तो आपको उसके लिए महनत करनी पड़ती है।
सवाल- आपके सभी गानों में आप सबसे पसंदीदा और बेहतरीन किसे मानती हो ?
जवाब- वैसे मेरे सभी गाए गानों में से किसी भी एक या दो को बेस्ट कहना मुश्किल है, लेकिन फिर भी मुझे कबीरा क्लोजर और बी फ्री को ही मैं सबसे बेहतर चुनुंगी।
सवाल- इस इंटरव्यू के दौरान विद्या वॉक्स की जिंदगी से जुड़े वो सवाल भी पूछे गए जो फैंस उनके बारे में बेसब्री से जानना चाहते हैं ?
सवाल – आपका सेलेब्रिटी क्रश कौन हैं
जवाब- मैट बोमर
सवाल- अगर आप सिंगर नहीं होती जो जिंदगी में क्या करतीं ?
जवाब- अगर मैं सिंगर नहीं होती तो शायद डॉक्टर होती
सवाल- आप किसके लिए प्लेबैक सिंगिंग करना चाहती हैं ?
जवाब- मैं दीपिका पादुकोण के लिए प्ले बैक करना चाहूंगी
सवाल- सैलिब्रिटी होने का अहसास कब और कैसे हुआ ?
जवाब- दरअसल, जिस वक्त मैं एयरपोर्ट से निकल रही थी तो वहां के सभी स्टोर्स में मे मेरे गाने बजने लगे वो अहसास काफी खास था
यहां देखें विद्या वॉक्स का पूरा इंटरव्यू
Video courtesy: The Indian Express