पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तल्खी बहुत बढ़ गई है। भारत हमलों को लेकर बहुत सख्त है और पाकिस्तान के खिलाफ़ कड़ा कदम उठाने की सोच रहा है, उधर पाकिस्तान हमले में अपनी भूमिका मानने को तैयार नहीं है। मौजूदा हालात में दोनों देशों के संबंध बेहद नाज़ुक स्थिति में है और इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी परेशान दिख रहे हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में मीडया से मुख़ातिब होते हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के खराब होते संबंधों पर चिंता ज़ाहिर की है, साथ ही अमेरिका ने हमलों के लिए ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा देने की बात भी कही है।
मीडिया से बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत खतरनाक स्थिति चल रही है। हम इसे रोकना चाहेंगे। हमले में भारत ने तकरीबन 50 लोगों को खोया है।” बता दें 14 फ़रवरी को सीआरपीएफ़ के काफ़िले पर हुए आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
डोनाल्ड ट्रंप ने ये ये भी बताया कि अमेरिका ने पाकिस्तान को 1.3 बिलियन की मदद देने पर रोक लगा दी है। उनका कहना है पाकिस्तान ने अमेरिका का बहुत फ़ायदा उठाया है। ट्रंप ने ये भी कहा दोनों देशों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और उम्मीद है कश्मीर में जल्द ही अशांति खत्म हो जाएगी। इतना ही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने बयान में ये भी कहा कि भारत कुछ बड़ा करने वाला है।
उधर हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को दिए गए ‘मोस्ट फ़ेवर्ड नेशन’ का दर्जा छीन लिया है। साथ ही पाकिस्तानी सामान पर 200 फ़ीसदी का सीमा शुल्क भी लगा दिया है। 14 फ़रवरी को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ़ जवान शहीद हुए। इसके बाद सेना की तरफ़ से आतंकियों पर की गई कार्रवाई में 5 सेना के जवान भी शहीद हुए थे।