अमेरिका की दो ई-कॉमर्स कंपनियों पर हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप है। इन दो कंपनियों पर आरोप लगा है कि ये हिन्दुओं के प्रतीकों का इस्तेमाल जूतों व बीयर की बोतल पर कर रहे हैं।
भारत स्काउट एंड गाइड के आयुक्त नरेश कादयान ने इस संदर्भ में प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन में दोनों कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
Filed FIR; aim to stop sale in India&US if possible-Naresh Kadyan, complainant against US online store selling shoes&beer with Hindu symbols pic.twitter.com/EnLfJErrLc
Advertisement— ANI (@ANI_news) February 22, 2017
Lostcoast.com नाम की वेबसाइट गणेश की छवि वाली बियर की बोतल अपनी साइट पर बेच रही है।
वहीं, yeswevibe.com पर ‘ऊँ’ छपे हुए जूते बेचे जा रहे हैं।
कादयान ने इस मामले पर विदेश मंत्रालय को भी पत्र लिखकर इन प्रोडक्ट्स को बेचने वाली वेबसाइट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।
इससे पहले हाल ही में, एक और ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर तिरंगा बना हुआ डोरमैट बेचने का मामला सामने आया था। इस पर सुषमा स्वराज ने कड़े शब्दों में कंपनी को इस प्रोडक्ट को हटाने की चेतावनी दी थी। बाद में अमेजन ने इस प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट से हटा लिया था और यह आश्वाशन दिया था कि आगे से ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराई जाएगी।