भारत की जूनियर क्रिकेट टीम पाकिस्तान को हराकर U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। मंगलवार को खेले गए इस सेमीफाइनल मैच में भारत ने 203 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। मैच में पाकिस्तान की टीम 30 ओवर भी नहीं खेल सकी और सिर्फ 69 रन पर ऑलआउट हो गई।
जब भी इन दो पड़ोसी देशों के बीच मुकाबला होता है तो उसे हाई वोल्टेज गेम कहा जाता है। जहां इस मैच को लेकर दोनों टीमों के साथ-साथ खेल प्रशंसकों में रोमांच था। वहीं सेमीफाइनल मैच के दौरान कुछ ऐसे पल भी आए जो भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में रहने वाली तल्खी से एकदम उलट थे।
इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जिस खेल भावना का प्रदर्शन किया, उसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। इस मैच से जुड़ी तीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
जब मैदान पर शुभमन गिल धुएंदार पारी खेल रहे थे, तब 93 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे शुभमन का जूते का फीता खुल गया और वह रुक गए। इसी बीच एक पाकिस्तान फील्डर ने आगे आकर गिल की मदद की और उनके जूते का फीता बांधा।
ऐसा ही नजारा पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी के दौरान भी देखने को मिला, जब एक भारतीय क्रिकेटर ने पाकिस्तानी बल्लेबाज को जूते का फीता बांधने में मदद की। तीसरी तस्वीर जो खेल और दोस्ती की भावना को दिखाती है, उसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी शुभमन को उनके शतक के लिए बधाई दे रहे हैं।
जहां दोनों देशों के बीच सीमा पर चल रहे टकराव के चलते कई सालों से कोई सीरीज नहीं खेली गई है। वहीं दोनों टीमों के खिलाड़ियों का इस कदर खेल भावना का प्रदर्शन कई लोगों को पसंद आ रहा है।
ट्विटर पर इन तस्वीरों की खेल प्रेमी तारीफ कर रहे हैं। कई ने इन तस्वीरों को मैच के सबसे खूबसूरत पल बताया। उधर, कइयों ने लिखा कि पाकिस्तान की टीम भारत की प्रतिद्वंद्वी जरूर है, लेकिन दुश्मन नहीं।
Sportsman spirit 😍 respect ❤️#U19CWC #INDvPAK #PAKvIND pic.twitter.com/Tkh1AIIoy7
— Omer Alvi🇵🇰 (@Omeralvisays) January 30, 2018
This is what we called sportsmanship
Thus U19 #INDvPAK
This battle is between bat and ball not between players..
Great two see this.. Such a gentleman game. #U19WorldCup #U19CWC pic.twitter.com/cjRxiNDr2M— Virat Kohli FC ™ (@Viratkohli_cc) January 30, 2018
Good to see that👍🏾Good sportsmanship👏🏾 #INDvPAK pic.twitter.com/BWI93xwaGZ
— B L A C K 🇮🇳 (@VijayFreak_) January 30, 2018
They are Not Enemies. . .
Sportsman spirit 😍#U19CWC #INDvPAK #PAKvIND pic.twitter.com/6uDdmL4BRZ
— CoFfee (@LOVEofOcean) January 30, 2018
Nice to see good sportsmanship between the players of the India and Pakistan Under 19 teams during the semi-final match #U19CWC pic.twitter.com/MzjjMmDuYq
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) January 30, 2018
Super sweet. #INDvPAK pic.twitter.com/kbuNi9W4RM
— Shravani (@shrav_2369) January 30, 2018
Well played both India and Pakistan
“They are Rivals, Not Enemies”
Moment of the match. 😊#U19CWC #INDvPAK #PAKvIND pic.twitter.com/zra4zjNSCh— Ahsan Khan (@LollywoodSS) January 30, 2018
दुनिया के सिर्फ दो देशों भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम तीन-तीन बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का खिताब दर्ज है। इस बार ये दोनों ही टीमें फाइनल में चौथी बार खिताब अपने नाम करने के लिए अपना दमखम लगा देंगी। टूर्नामेंट का आखिरी मैच शनिवार को खेला जाएगा।