मल्लिका दुआ और अक्षय कुमार के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इस विवाद मे मल्लिका के पत्रकार पिता विनोद दुआ और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना के उतरने से मामला और भी दिलचस्प हो गया है।
विवाद की शुरुआत तब हुई जब ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ शो में प्रतियोगी मल्लिका दुआ गोल्डन बेल बजाने लगीं। तभी अभिनेता अक्षय कुमार ने कहाः ‘मल्लिका जी आप बेल बजाइए, मैं आपको बजाता हूं।’ मल्लिका दुआ को यह बात नागवार लगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अक्षय के इस बयान वाला विडियो क्लिप शेयर करते हुए लोगों से पूछा- ‘क्या किसी को ये इंटरटेनिंग लगा?’
मामला यहीं नहीं थमा। मल्लिका के पिता जाने माने पत्रकार विनोद दुआ अपनी बेटी के समर्थन में उतरे और अक्षय कुमार के बयान पर आपत्ति जताते हुए एक पोस्ट लिखा। इसमें उन्होंने अक्षय को महामूर्ख करार दिया और कहा कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी खराब है।
मल्लिका ने इसी क्रम में अपने ब्लॉग में अक्षय की बेटी नितारा का नाम भी घसीट लिया।
इन सबके बीच ट्विंकल खन्ना अपने पति के समर्थन में उतर आईं। ट्विंकल खन्ना अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं और उनका यह जवाब बेहद सटीक भी लगता है।
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) October 29, 2017
हालांकि, ट्विंकल यहीं नहीं रुकी हैं। उन्होंने एक और ट्वीट किया है और इस विवाद पर पटाक्षेप करने की कोशिश की है।
ट्विंकल ने दो सवाल किए हैंः
अक्षय कुमार की फेवरेट कार कौन सी है? जिसका जवाब लिखा- बेल गाड़ी
दूसरा सवाल- अक्षय कुमार मस्जिद क्यों जाते हैं? जिसका जवाब लिखा- वह कुछ दुआ सुनना चाहते थे.
यह है ट्विंकल का ट्वीटः
I couldn’t resist these two and after this I am done 🙂 #LameJokes pic.twitter.com/3mMckTtmDu
Advertisement— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) October 29, 2017
अब लोग ट्विंकल की सराहना कर रहे हैं।
Excellent! 👍 And thts y I follow u mam… Waiting for some more action 😂
— YesIt’$Biju🔵 🇮🇳 (@Bijudutta) October 30, 2017
Twinkle, you r Right, He doesn’t need Davva, He needs Dua! Maybe a little Overdose of publicity hungry M.DUA???😂🙏😂
— NRIUSA2866 (@NRIUSA2866) October 29, 2017