आजकल सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल चलन में नहीं रहे। अक्सर शॉपिंग मॉल आदि जगहों पर लोग मूवी देखने जाते हैं। मल्टीप्लेक्स में सिनेमा देखना एक बेहद ही अच्छा अनुभव साबित होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये मूवी थिएटर आखिर मॉल के टॉप फ्लोर पर ही क्यों रहते हैं! आइए इस पर प्रकाश डालते हैं और इसके कारणों की पड़ताल करते हैं।
दरअसल, शॉपिंग मॉल एक बहुत ही भीड़भाड़ वाली जगह होती है। इसका उद्देश्य ग्राहकों को आकर्षित कर सामान बेचना होता है। लिहाजा सिनेमा देखने वाले आने वाले लोग भी टॉप फ्लोर तक जाते वक्त अन्य दुकानों और शो-रूम देखते और घूमते जाते हैं और बिक्री की संभावना बढ़ जाती है। यह एक प्रकार का व्यापारिक रणनीति होता है जिससे कि मॉल की बिक्री में बढ़ोतरी हो सकता है। टॉप फ्लोर पर मूवी थिएटर के होने के पीछे यह एक बड़ा कारण है।
इसके साथ ही फिल्म थियेटर के लिए एक बड़ी जगह की जरूरत होती है। लिहाजा टॉप फ्लोर पर बड़ी जगह आसानी से मिल जाती है और इससे शॉपिंग मॉल में सिर्फ खरीदारी करने आने वाले लोगों को कोई दिक्कत नहीं आती। फिल्मप्रेमी ही टॉप फ्लोर तक जाते हैं। दूसरे लोगों को टॉप फ्लोर तक जाने की जरूरत नहीं होती।
सिनेमाघरों में एकसाथ बड़ी संख्या में लोग बैठकर फिल्म देखते हैं। यही कारण है कि सुरक्षा के इंतजाम भी जरूरी हो जाते हैं। हादसे की स्थिति में टॉप फ्लोर से लोगों को आसानी पूर्वक आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला जा सकता है। जाहिर है कि टॉप फ्लोर पर अग्निशमन आदि व्यवस्था बेहतर उपलब्ध रहती है।
यही सब कारण है कि अक्सर मूवी थिएटर शॉपिंग मॉल के टॉप फ्लोर पर देखने को मिलते हैं।