वैवाहिक विज्ञापन के बारे में आपको पता ही होगा। अखबारों में और इन्टरनेट पर यह आम है।
लेकिन एक 40 साल की अभिनेत्री अपने लिए बेहद अजीबोगरीब तरीके से पति की तलाश कर रही है।
खुद को वर्जिन बता रही इस थाईलैन्ड की अभिनेत्री का नाम है अरान्या पुई पाथुमथोंग। अरान्या ने हाल ही में बैंकॉक शहर के बीचोबीच एक बिलबोर्ड पर वैवाहिक विज्ञापन दिया है।
近日,泰国女星Pui Aranya登巨幅广告求偶,广告上她人性感成熟魅惑,还配文称“哇!40岁了还是处女,Pui公开招老公啦!想在死之前被…一次”。这么火辣辣的广告语加照片惊动警察,被指犯了暴露罪,或将面临罚款,甚至有牢狱之灾。 pic.twitter.com/d9t2qRjcnU
Advertisement— 2 (@simpleblue) March 30, 2016
इस विज्ञापन में उनका मोबाइल नंबर भी दिया गया है, ताकि शादी के लिए इच्छुक लोग उनसे सीधा सम्पर्क कर सकें।
इस विज्ञापन बोर्ड पर लिखा है कि मरने से पहले शादी करके कम से कम एक बार अपनी वर्जिनिटी खोना चाहती हैं। इस पोस्टर में अरान्या की एक बेहद बोल्ड तस्वीर लगी हुई है।
Advertisement
हालांकि, बाद में इस पोस्टर को उतरवा दिया गया और अब पुलिस ने इसे लगाने वाली विज्ञापन एजेन्सी पर जुर्माना भी किया है।