आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी को अभी जुम्मा-जुम्मा 6 महीने भी नहीं हुए है और अभी से ही उनका मोह गृहस्थ जीवन से भंग हो गया है। एक नवंबर को तेजप्रताप यादव की ओर से पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की अर्ज़ी दायर की गई है। इस अर्ज़ी में तेज प्रताप की ओर से कहा गया है अब उनका अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ रहना उचित नहीं है। इस बात की जानकारी मिलते ही ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय आनन-फानन में राबड़ी के आवास पर पहुंचे। बताया जा रहा है तेज प्रताप के इस फ़ैसले से दोनों ही परिवार काफ़ी हैरान हैं। वहीं तेजप्रताप ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की वजह उनके क्रूर व्यवहार को बाताया है।
बीते कुछ समय से तेज प्रताप पटना से दूर धार्मिक स्थानों का दौरा करते नज़र आ रहे हैं। इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। हाल ही में वृंदावन से लौटते ही उन्होंने पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने का मन बना लिया। तेज प्रताप की माने तो वो कृष्ण की अनन्य भक्ती में लीन हो चुके हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा वो कृष्ण है और राधा की तलाश में घूम रहे हैं। तेज प्रताप का कहना है पत्नी ऐश्वर्या उनकी राधा नहीं है।
तेज प्रताप के इस फ़ैसले के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर चुटकी ले रहे हैं।
एक तो बंदा यदुवंशी और ऊपर कृष्णभक्त…एक जगह कहाँ टिकने वाला है 😊😊😊😊
Advertisement— ^^दबंग_मुखिया^^ (@Dabbang_Mukhiya) November 3, 2018
Can they return the wedding gifts please. To everyone!
— siwelylla (@A_Munroe786) November 2, 2018
This is what happens when an MBA graduate has to marry a high school failed. 😁
— akshat bhardwaj (@akshatriumphs) November 2, 2018
लालू जी जब चारा खा रहे थे, तब Teju का जन्म हुआ था | ये तो होना ही था |😜
— Aditya Chaudhary (@aditya8375) November 2, 2018
Lalu told Tejwa that it is real Aishwarya Rai. Tejwa found out the fake only after 6 monthd.
— Aurobindo Kejruddin (@KejriTrolls) November 2, 2018
ha ha..@yadavtejashwi Pehle ghar ki Gatbandhan to Sambhal Lijye fir Rajya aur desh ki Sochiyega…:)
— Abhijeet Singh (@krabhijeetsingh) November 2, 2018
इसी साल जुलाई महीने में ऐश्वर्या राय की शादी तेज प्रताप से हुई थी। इस शादी को लेकर काफ़ी चर्चा भी रही थी। इस शादी में न सिर्फ़ बिहार, बल्कि देश-विदेश से कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी। शादी के बाद तेज प्रताप ने ऐश्वर्या के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी साझा की थी, जो काफ़ी तेजी से वायरल हुई थी।