एक जमाना था जब फिल्म का सारा क्रेडिट हीरो ले जाते थे। तेजी से बॉलीवुड के साथ ही लोगों का नजरिया बदल रहा है। तभी तो आज ऐसे कहानियों पर फ़िल्में बन रही है जिसमें हीरोइन की भूमिका किसी हीरो से कमतर नहीं होती। हालांकि अब भी ऐसे किरदारों में कुछ अभिनेत्रियां ही दिखती हैं। उनमें से ही एक नाम तापसी पन्नू का है जो कि फिल्म चयन के मामले में अव्वल साबित हो रही हैं। महिला प्रधान फ़िल्में करने की वजह से बेहद कम समय में इन्होंने अपनी एक अलग पहचान कायम कर ली है।
हालिया रिलीज़ फिल्म ‘बदला’ को लेकर मीडिया से बात करते हुए तापसी ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके मायने निकाले जा रहे हैं!
गौरतलब है कि फिल्म ‘बदला’ बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। अमिताभ बच्चन के साथ तापसी फिल्म को बेहतरीन बनाने में सफल रही हैं। फिल्म की कहानी की भी जबरदस्त सराहना हो रही है। सफलता का स्वाद चखने के बाद तापसी फूले नहीं समा रही हैं। तापसी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बड़ी बेबाकी से रिलेशनशिप को लेकर जो बातें कही हैं, जानकार आपको हैरानी हो सकती है।
मीडिया से मुखातिब होते हुए तापसी ने कहा कि वो बेहद सोचकर ही कोई किरदार चुनती हैं। बॉलीवुड में अपने करियर से संतुष्ट तापसी को हॉलीवुड में कोई खासी दिलचस्पी नहीं है। वो तभी हॉलीवुड का रुख करना चाहेंगी जब उन्हें कोई बड़ा रोल ऑफर हो। महज स्क्रीन पर दिखने के लिए वो कोई भी फिल्म नहीं करेंगी।
तापसी ने मीडिया को बताया,
“अगर हॉलीवुड के डायरेक्टर्स एक्समैन और एवेंजर जैसे किरदार मुझे ऑफर करेंगे तो ही मैं उस पर सोच सकती हूं। मैं काम मांगने कभी हॉलीवुड नहीं जा सकती। अगर वे लोग दमदार भूमिका ऑफर करते हैं तो विचार करूंगी। छोटी-मोटी भूमिका वे कतई करना पसंद नहीं करेंगी।”
जब उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एकदम मना कर दिया। तापसी ने कहा कि जब उन्हें बच्चे चाहिए होंगे तभी शादी करेंगी। नहीं तो शादी करने की कोई वजह उन्हें नहीं दिखती है। तापसी ने मीडिया से बेबाक होते हुए कहा कि जब उन्हें बॉयफ्रेंड की याद आती है तो वे जाकर मिल लेती हैं। अब जब तापसी के ऐसे ही विचार हैं तो क्या कहने!
तापसी के शादीशुदा फैन्स उनके इस विचार से कितना सहमत होंगे ये कहा नहीं जा सकता। लेकिन शादी महज बच्चे पैदा करने के लिए भी तो नहीं होने चाहिए। आप सब इस बारे में क्या ख्याल रखते हैं, जरूर शेयर करें!