Advertisement
आज के समय में इंटरनेट ने हमारी ज़िंदगी पहले से काफ़ी आसान बना दी है। फिर चाहे बात शॉपिंग की हो या घर के लिए सामान खरीदने की, हर चीज़ बस एक क्लिक पर आपकी डोर बेल तक आसानी से पहुंच जाती है। खाने-पीने के शौकीनों के बीच इन दिनों ऑनलाइन फ़ूड वेबसाइ्ट्स काफ़ी लोकप्रिय हो रहे हैं। इसमें एक बहुचर्चित वेबसाइट स्विगी भी है।
ये ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी वेबसाइट न सिर्फ़ आपके पसंदीदा खाने को आपके घर तक पहुंचाती है, बल्कि ढेर सारे ऑफ़र्स देकर आपको किफ़ायती दामों में खाना भी मुहैया कराती है। बेहद कम समय में स्विगी अपनी मार्केट बनाने में कामयाब रहा है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसका सीधा कनेक्शन स्विगी से है।
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फ़ेसबुक पर आए इस फ़ोटो में घोड़ी पर बैठा एक लड़का स्विगी की टीशर्ट डाले हुए है। इस तस्वीर के साथ एक मैसेज भी लिखा हुआ है। “दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे”। Swiggy वाले खाना डिलिवर कर जाएगें।” फ़ोटो के फ़ेसबुक पर आते ही लोगों ने अपने तरीके से इस तस्वीर का आशय निकालना शुरु कर दिया है।
बहुत से लोग इस तस्वीर को Swiggy से जोड़कर देख रहे हैं। जहां कुछ लोगों ने इस तस्वीर को शानदार बताया तो वहीं कुछ ने इसे इको-फ्रेंडली डिलीवरी कहा। इस पोस्ट पर आए कुछ दिलचस्प कमेंट्स आप नीचे पढ़ सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर ऐसी छाई, खुद स्विगी ने इसका मज़ेदार जवाब दिया और लिखा:

इन दिनों ऑनलाइन फ़ूड ऑडर करने का ट्रेंंड काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहा है , इसमें स्विगी एक शानदार ब्रांड बनकर उभरा है, जिसने अभी तक अपने कस्टमर्स को निराश नहीं किया है। स्विगी हमेशा से ही अपने डिलीवरी समय को लेकर तारिफ़ बटोरता रहा है।