गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर पत्थरबाजी की खबर है।

मौजूदा सीरीज के दूसरे टी20 मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बस से होटल लौट रही थी, तभी इस पर पत्थर फेंके गए। इस घटना में बस की विंडो टूट गई। हालांकि, इस घटना में कोई खिलाड़ी घायल नहीं हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन एरॉन फिंच ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना की तस्वीरें ट्वीट की है।
Pretty scary having a rock thrown through the team bus window on the way back to the hotel!! pic.twitter.com/LBBrksaDXI
Advertisement— Aaron Finch (@AaronFinch5) October 10, 2017
क्या यह डराने की कोशिश है?
दूसरे टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी। माना जा रहा कि भारतीय टीम की हार से नाराज किसी खेल प्रेमी ने यह हमला किया होगा। खिलाड़ियों की बस पर हमला उन्हें डराने की कोशिश भी हो सकती है। इससे भारत की छवि खराब हो सकती है।
इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
#Guwahati: 2 ppl taken in police custody in connection with stone-throwing incident on Australian cricket team last night
— ANI (@ANI) October 11, 2017
इस बीच, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्य से चीफ सेक्रेटरी को इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है।
Assam CM directed Chief Secy to conduct inquiry into incident & submit report, had earlier directed DGP Assam to immediately nab culprits.
— ANI (@ANI) October 11, 2017
बांग्लादेश में भी हुआ था ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हमला
पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बांग्लादेश में भी इसी तरह का हमला किया गया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के बस पर पत्थर से हमले में विंडो ग्लास टूट गया था। हालांकि, खिलाड़ी बाल-बाल बच गए।