फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि अब वह राजनीतिक और धार्मिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करेंगे।
कोलकाता में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए किंग खान ने कहाः
किसी राजनीतिक या धार्मिक जवाब पर दुर्भाग्य से मुझे जो प्रतिक्रिया मिलती है, उसके कारण मुझे नहीं लगता कि मैं इस सवाल का जवाब दूंगा।
दरअसल, शाहरुख खान से पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के कोलकाता में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम के संबंध में पूछा गया था। गुलाम अली आज कोलकाता में एक आयोजन में शिरकत करने वाले हैं।
इससे पहले असहिष्णुता पर शाहरुख खान की टिप्पणी के बाद विवाद खड़ा हो गया था। शाहरुख खान ने स्पष्ट रूप से कहा था कि भारत में ‘घोर असहिष्णुता’ है। इस विवाद का खामियाजा खान की हालिया रिलीज फिल्म दिलवाले को झेलनी पड़ी थी। यह फिल्म टिकट खि़ड़की पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई।
यही नहीं, कोलकाता में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शाहरुख खान मुंबई पुलिस द्वारा उनका सुरक्षा कवर कम करने से संबंधित सवाल को भी टाल गए।