कोई भी बीमारी बताकर नहीं आती। खासकर कैन्सर के मामले जिस तरह से देखने को मिल रहे हैं, वह बहुत ही चिन्ताजनक है। आम लोगों से लेकर खास लोगों तक, इस बीमारी ने किसी को भी नहीं छोड़ा है। आए दिन कैन्सर के मामले सुनने को मिल रहे हैं।
अब खबर है कि बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे कैन्सर से पीड़ित हैं।
इस बात की जानकारी सोनाली बेन्द्रे ने खुद अपने ट्विटर हैन्डल पर दी है।
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) July 4, 2018
सोनाली ने बताया है कि स्वास्थ्य को लेकर उन्हें कुछ तकलीफ हुई, इसके बाद हुए टेस्ट्स में इस बीमारी का खुलासा हुआ है। सोनाली ने बताया है कि यह कैन्सर फैल रहा है, हालांकि वह इससे लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सभी जरूरी कोशिशें कर रही हैं। इन दिनों वह ट्रीटमेंट के लिए न्यूयॉर्क गई हुईं हैं। उनके दोस्त व परिजन इस घड़ी में उनके साथ मौजूद हैं। सोनाली अपने शुभचिन्तकों को अपने साथ होने के लिए धन्यवाद दिया है।
सोनाली बेन्द्रे के फैन्स ने अपनी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह व्यक्त की है।
Sending you strength and love! ♥️
— Ileana D’Cruz (@Ileana_Official) July 4, 2018
Get well soon mam
Bholenath aapki raksha kre pic.twitter.com/LaCOXRI6CY— Sonu Bhatt (@SonuBha35625664) July 4, 2018
Get well soon. ….Beautiful pics for you. pic.twitter.com/xOsJwHOFXS
— Ady Patel (@Ptl1Ady) July 4, 2018
My dear friend. Praying for you. Fight it and come back stronger.
— S Ramachandran (@indiarama) July 4, 2018
I have 3 patients cured of cancer in my family and have 2 more under treatment.More than the doctor and medical aid, killing it is by the willpower to overcome it.Also the effort to be cheerful throught the treatment session helps early discharge.
Wish you a speedy recovery 💙— Your Crush (@The_ShinChan_) July 4, 2018