सोनाक्षी सिन्हा पिछले कुछ समय से चर्चा से बाहर हो गई थीं। जाहिर है बॉलीवुड की दबंग गर्ल फिल्मों में भी नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे कयास लग रहे थे कि सोनाक्षी किसी बड़े प्रोजेक्ट के साथ धमाका करेंगी। लेकिन सुनने में आ रहा है कि सोनाक्षी पर धोखाधड़ी का संगीन मामला चल रहा है। हालांकि अभिनेत्री की ओर से बयान अभी नहीं आया है।
फिलहाल पुलिस ने सोनाक्षी को 37 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में नोटिस भेजा है!
गौरतलब है कि पिछले नवंबर में ऐसी खबर आई थी कि सोनाक्षी पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि सोनाक्षी शीघ्र अपना पक्ष रखें या किसी को अपनी ओर से भेजकर भी अपनी बात रख सकती हैं। मामले की पड़ताल करने पर ये साफ़ हुआ कि सोनाक्षी ही नहीं, इसमें और भी कई लोगों के नाम शामिल हैं। केस करने वाले व्यक्ति ने कार्रवाई नहीं करने की सूरत में आत्महत्या की धमकी दी है।
जानकारी हो कि कटघर के शिवपुरी निवासी प्रमोद शर्मा ने अपने एक आयोजन में सोनाक्षी सिन्हा को बुलाया था। ये एक इंडिया फैशन एंड ब्यूटी अवॉर्ड नाम का इवेंट था जो कि 30 सितंबर को होना तय था। इसको लेकर बाकायदा करार हो चुका था जिसमें आयोजक से जीएसटी सहित 24 लाख रुपये लिए गए थे। बताया जा रहा है कि इवेंट को लेकर प्रमोद ने टैलेंट फुल ऑन कंपनी के मालिक अभिषेक सिन्हा, धूमिल ठक्कर, एडगर रिया सहित सोनाक्षी की मैनेजर मालविका पंजाबी तक से बात कर चुका था।
बाद में मैनेजर मालविका ने मैसेज भेजकर बताया कि सभी कर्मचारियों को एयर टिकट नहीं दिया गया, लिहाजा शो में वे नहीं आ सकते। ऐसे में आयोजक को शो कैंसिल करना पड़ गया। लिहाजा इस नुकसान की वजह से प्रमोद ने पुलिस की शरण ली है। बता दें कि इस शो से जुड़ा प्रमोशनल वीडियो भी सोनाक्षी ने जारी किया था लेकिन बाद में इसे कैंसिल कर दिया।