बिग बॉस के ग्यारहवें सीजन की विजेता रहीं टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे के नाम पर दर्ज विवादों की सूची में उनका एक और कारनामा जुड़ गया है। बिग बॉस के घर से लेकर बाहर तक, शिल्पा का विवादों से गहरा नाता रहा है, लेकिन इस बार अदाकारा ने सभी सीमाएं पार करते हुए कुछ ऐसा कर दिया जिससे उनके फैंस भी हक्के-बक्के रह गए हैं।
शिल्पा ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर में एक अश्लील विडियो साझा कर बवाल खड़ा कर दिया है। शिल्पा के द्वारा यह विडियो साझा किए जाने के बाद से ही हिना खान व उनके बॉयफ्रेंड समेत अन्य ट्विटर यूजर्स ने उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया।
अश्लील विडियो साझा करने के पीछे क्या था शिल्पा का मकसद? आइए जानते हैं।
बीते साल बिग बॉस के दौरान जब शिल्पा बिग बॉस के घर का हिस्सा थीं, तब एक अश्लील एमएमएस विडियो काफी वायरल हुआ था। उस विडियो के बारे में कहा जा रहा था कि उसमें नजर आने वाली लड़की कोई और नहीं बल्कि खुद शिल्पा ही हैं और विडियो में वह विकास गुप्ता के करीब आती दिख रही हैं। हालांकि वह एक फेक विडियो था, जिसे समय के साथ लोगों ने भुला दिया था।
अब कई महीनों बाद जब शिल्पा को उस एमएमएस में नजर आई लड़की का सही विडियो मिला तो उन्होनें बिना किसी झिझक के वह विडियो ट्विटर पर साझा करते हुए अपनी सफाई पेश कर दी।
शिल्पा ने ट्वीट के जरिए कहाः
“ज़रा इसे देखिए, जिनके पास कोई काम धंधा नहीं होता है वो कैसे दूसरों की जिंदगी बर्बाद करने के लिए किस हद तक चले जाते हैं। ये देखिए उस लड़की का विडियो जिसे शिल्पा शिंदे एमएमएस लीक के नाम से फैलाया गया था।”
शिल्पा के द्वारा यह ट्वीट किए जाने के बाद हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी ने शिल्पा को लताड़ लगते हुए लिखाः
“शिल्पा आपके साथ जो भी हुआ उसका हमें अफ़सोस है लेकिन एक जिम्मेदार सेलिब्रिटी होने के नाते आपको सोशल मीडिया पर पोर्न को बढ़ावा देने के बजाए पुलिस में शिकायत नहीं करनी चाहिए थी? इसके अलावा आपने अपनी सफाई में उस महिला का पोर्न विडियो शेयर कर दिया, ऐसा करते वक्त क्या आपने उनसे इस बात की सहमति ली कि आप सोशल मीडिया पर इसे डालने वाली हैं?”
इसके फ़ौरन बाद ही हिना खान ने भी अपने बॉयफ्रेंड का साथ देते हुए शिल्पा को लताड़ लगा दी।
हिना ने अपने ट्वीट में लिखाः
“ये बेहद दुःख की बात है कि सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के दौरान कोई कुछ भी पोस्ट कर किसी की छवि ख़राब कर सकता है। एक सेलेब होने के नाते हमारा एक ट्वीट कई लोगों तक पहुंचता है। ऐसे में हमें बहुत ही सावधानी और जिम्मेदारी से कोई कदम उठाना चाहिए। रियल लाइफ कोई रियलटी शो नहीं है।”
हिना व उनके बॉयफ्रेंड के अलावा अन्य लोगों ने भी शिल्पा की इस हरकत को बिलकुल गलत बताते हुए उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। शिल्पा के इस ट्वीट के जवाब में लोगों ने क्या कहा, आइए देखते हैं।
Are your serious???? How can u share a link like that???? U have sooo many fans, some are underaged too, what will be the impact of this on them! Just think about that! With due respect I want u to please delete this tweet. This is very misleading!
— Ameer✨✨✨ (@eyeAmeer) April 21, 2018
Bola ja nahi raha you attention seeker! Bola gaya tha. Why are you taking up that topic now? For attention? Kamaal hai! you shared a porn site to prove your point about something nobody is even questioning 👏 You need psychiatric treatment and that's not even a joke anymore.
— SP✨✨ (@SP_2706) April 21, 2018
Today u proved u are a mad woman, Do u have any idea what have u done???
I can't believe my eyes, for God sake take it down.. There are under 18 all around.. If u are right, u need not to do at other's stake, think about teens what impact it will have on them,, U r psycho mann— Hinaholics️✨ (@Hinaholics) April 21, 2018
tu sach mein pgl ho gyi shinde ..prove kr dia tune…lgta hai porn karne ka mn hai ab tra ..sb show se bhg ne k baad
— parmita pam ✨ (@Dut12Parmita) April 21, 2018
एक सेलिब्रिटी होने के बावजूद शिल्पा का यह गैरजिम्मेदाराना रवैया उन्हें भारी पड़ सकता है। इस मामले में हुए अब तक के ड्रामे के बाद अब आगे क्या होता है, यह देखने लायक होगा।
शिल्पा के द्वारा सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो को साझा करने के बारे में आपके क्या विचार हैं? कमेंट में लिखकर जरूर बताएं।