शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी दिल्ली की सड़कों पर कहीं भी दिख सकते हैं। वजह है उनकी अपकमिंग फ़िल्म। शाहिद और कियारा स्टारर फ़िल्म ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग दिल्ली में चल रही है। मुंबई से शूटिंग शेड्यूल खत्म कर पूरी टीम दिल्ली आ गई है। कुछ दिनों पहले इन दोनों की शूटिंग लोकेशन से तस्वीरें भी सामने आई थीं। लेकिन इस दौरान दोनों स्टार्स से इतनी बड़ी भूल हो गई, इनके फैन्स ने इन्हें आड़े हाथों ले लिया।
इस शूट के दौरान का शाहिद और कियारा का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इसे फ़िल्मफेयर के ऑफ़िशियल अकाउंट पर शेयर किया गया। इस वीडियो में शाहिद और कियारा दिल्ली की सड़कों पर बाइक राइड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये एक सेल्फ़ी वीडियो है। लेकिन इस वीडियो को रिकॉर्ड करते हुए इन एक्टर्स से एक बड़ी गलती हो गई, जिसे लेकर यूज़र्स अब इन दोनों स्टार्स को हिदायत दे रहे हैं। इस वीडियो में दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना है। आप भी देखिए ये वीडियो:
.@shahidkapoor and @Advani_Kiara head out for a quick bike ride in Delhi while shooting for #KabirSingh. pic.twitter.com/n9QpdXvs6R
— Filmfare (@filmfare) January 23, 2019
इस वीडियो के पोस्ट होते ही शाहिद-कियारा के फैन्स ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है। लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए दिल्ली पुलिस को भी टैग किया है। लोगों ने दिल्ली पुलिस से पूछा क्या सारे रूल्स आम लोगों के लिए ही होते हैं? लोगों ने ये भी कहा भले ही ये हमारे फ़ेवरेट एक्टर हैं पर इस तरह की चीज़ों को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा।
Wear Helmet at the front and at the back also
— Sachin Tendulkar (@shubhh_jain) January 23, 2019
Feeling sorry for these two in advance.
— Roshan Rai (@RoshanKrRai) January 23, 2019
Not only u r putting u r life in danger. But what about innocents on roads.
Keep all u r drama inside studio pls.— janani_iyer🇮🇳🇺🇸 (@jananiiyer19) January 23, 2019
Where is helmet?
Rules are made for only common people…
I am fan of @shahidkapoor but I don’t like such activities which is against law.— Abhishek Mishra (@abhi2bhola) January 23, 2019
I guess @DelhiPolice look into it.
No helmet and it is a risky driving i guess.— Yagnesh Goswami (@gyagnesh) January 23, 2019
Inka chalan nahi katega kya @dtptraffic
— ยןןคฬคɭ รгเשครՇคשค (@ujjawalsri) January 23, 2019
@DelhiPolice no law for them ?
— BHARAT 🇮🇳 (@SalluCommunity) January 23, 2019
इस तरह की पोस्ट पर लोगों का नाराज़ होना लाज़िमी है। वाकई क्या सिर्फ़ सारे नियम-कानून आम व्यक्ति के लिए ही हैं? क्या फ़िल्मी सितारों या किसी वीआईपी का चालान नहीं काटा जाता है ? इस तरह की चीज़ों से प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी सवालिया निशान लगते हैं। साथ ही स्टार्स को फॉलो करने वाले यंग्स्टर्स पर भी इसका प्रभाव गलत पड़ता है।