क्रिकेट के सरताज और युवाओं के आइडल विराट कोहली आज अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उन्हें क्रिकेट जगत, बॉलीवुड, राजनेता और उनके प्रशंसकों द्वारा उन्हें उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है।
पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी उन्हें यूनिक अंदाज़ में विश किया है। अनुष्का ने विराट के साथ खींची गई दो तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, “भगवान इनको जन्म देने के लिए शुक्रिया।” दोनों फोटोज में विराट-अनुष्का काफी खुश नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है दोनों बर्थडे सेलिब्रेट करने उत्तराखंड गए हुए हैं।
Thank God for his birth 😁🙏❤✨ pic.twitter.com/SzeodVBzum
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) November 5, 2018
उधर वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ़, प्रज्ञान ओझा, सुरेश रैना, बीसीसीआई ने इस दिग्गज स्टार बल्लेबाज़ को ट्विटर पर ट्विट करके बधाई दी।
Happy birthday to you brother @imVkohli! Hope to see you break more records and smash more tons this year! God bless : stay happy #HappyBirthdayVirat pic.twitter.com/UV0IBkl4au
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 5, 2018
With a magic stick in his hand, he brings us all to a standstill. A man who is redefining consistency and hunger to do well, wish you the very best times ahead @imVkohli and have a#HappyBirthdayVirat pic.twitter.com/WffHL4VBKj
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) November 4, 2018
Wishing @imVkohli lots of success and fulfilment in the coming year. #HappyBirthdayVirat pic.twitter.com/2zuTK0mpOz
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 5, 2018
Cricket Samrat, Happy Birthday Virat!
Have a good one buddy! @imVKohli #HappyBirthdayVirat pic.twitter.com/oNwSEiXoIQ— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) November 5, 2018
Many happy returns of the day @imVkohli . Have a wonderful year ahead, may you continue to dominate the international cricket and have the same enthusiasm to perform. God bless! #HappyBirthdayVirat pic.twitter.com/6TI0d86gyL
— Pragyan Prayas Ojha (@pragyanojha) November 5, 2018
लेकिन अपने हटकर ट्वीटस के लिए जाने जानेवाले टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को जन्मदिन पर रोचक अंदाज़ में बधाई दी है। वीरू ने ट्विटर के जरिए विराट को बर्थडे विश करते हुए लिखा, “इस धनतेरस पर कामना है आपका ये साल रनतेरस से भरपूर रहे।” आज देशभर में धनतेरस मनाया जा रहा है। लिहाज़ा सहवाग ने दोनों को मिक्स एंड मैच करके विराट को अपने यूनिक अंदाज़ में बधाई दे डाली।
On this Dhanteras, wish you a year that is again filled with Runteras. #HappyBirthdayVirat pic.twitter.com/f09gppLZON
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 5, 2018
जिस तरह विराट कोहली का बल्ला रनों की बरसात कर रहा है और वो शतक पर शतक जड़े जा रहे हैं, ये चर्चा इन दिनों जोरों पर है विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
उनका परफॉरमेंस देख ये कहना गलत नहीं होगा अगर कोई बल्लेबाज़ सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का दमखम रखता है तो वो यही बल्लेबाज़ है, जिसने इतनी कम उम्र में ही अपने खेल से कई दिग्गजों को अपना मुरीद बनाया है।