बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली ख़ान इन दिनों हर किसी की पहली पसंद बनी हुई हैं। सारा ने फ़िल्म केदारनात से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद रोहित शेट्टी की फ़िल्म सिम्बा में रणवीर के साथ रोमांस करती नज़र आई थीं। इन दोनों फ़िल्मों के बाद से ही सारा ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है। लोग सारा की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी क्यूटनेस के भी फ़ैन बन गए हैं। हाल ही में सारा ने एक मैग्ज़ीन के लिए फ़ोटोशूट करवाया है। जिसे उनके फ़ैन्स काफी पसंद भी कर रहे हैं।
सारा ने हाल ही में फ़िल्मफेयर मैग्ज़ीन के लिए फ़ोटोशूट करवाया है। इस फ़ोटोशूट में सारा बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं। सारा ने अलग-अलग ड्रेसेज़ में कई सारे फ़ोटोशूट करवाए। इन सबी फ़ोटोज़ में सारा की ख़ूबसूरती देख उनके फ़ैन्स एक बार फिर उनके कायल हो गए।
इस फ़ोटोशूट की तस्वीरों को फ़िल्मफेयर के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है।
If looks could kill… #SaraAliKhan is an absolute stunner in this new still from our latest cover shoot.
Watch this space for more exclusive pictures from the shoot. pic.twitter.com/HezQdrRuqA
— Filmfare (@filmfare) 26 February 2019
मैग्ज़ीन के कवर पेज पर सारा की जो तस्वीर है उसमें सारा ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी है। इसके साथ ग्रीन कलर के इयरिंग्स से लुक को कम्प्लीट किया है।
इस फ़ोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘स्टार इज़ बॉर्न’…
A star is born!
Presenting the sensational #SaraAliKhan on our latest cover. Isn’t she looking gorgeous? pic.twitter.com/9z02fVK6bd
— Filmfare (@filmfare) 26 February 2019
इसके अलावा एक फ़ोटो में सारा ने रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है। इस ड्रेस में भी सारा कहर बरपाती नज़र आ रही हैं।
Red hot!#SaraAliKhan is a sight to behold in our latest cover shoot.
Here are two exclusive stills from her first ever photoshoot. pic.twitter.com/Fo7T5ulfam
— Filmfare (@filmfare) 26 February 2019
सारा की इस फ़ोटो को देख उनके फ़ैन्स भी उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।
She is and very humble too! It was such an honor and privilege to work with her! Welcome again to #Magicalkenya!
— Anne Kanini (@KaniniAnne) 26 February 2019
#SaraAliKhan is on the cover of Filmfare 💖 !! pic.twitter.com/AT2iuqgvNJ
— I love you @MadhuriDixit 🙂 Umar H_ (@aandreaa_387) 26 February 2019
She is 1000× better than that over-rated Janhvi..
— Tayyaba (@Tayyaba77658296) 26 February 2019
This is the best cover of filmfare ever.
— Zayn (@iamrealzayn_) 26 February 2019
Very pretty Sara 😍
— Shantanu Anil Shinde (@shan_gooner) 26 February 2019
इस फ़ोटोशूट के लिए सारा की तो जमकर तारीफ की जा रही है। लेकिन फ़िल्मफेयर को लोगों ने आड़े हाथ ले लिया। इन तस्वीरों की एडिटिंग को लेकर लोग जमकर मज़ाक भी उड़ा रहे हैं।
A bad photo shop of the guy , cheap stuff no shadow of the man
— Umesh Gaikwad (@UmeshGa17367784) 26 February 2019
Why is there a jumping masai warrior behind Sara Ali Khan?? Africans are not props for your photoshoots.
— Chirag Wakaskar (@chiragwakaskar) 26 February 2019
This is so badly done..
— Aditi Kapadia (@cynicinc) 26 February 2019
Why is the man in the 2nd pic levitating ?
Very poor Photoshop and a bad idea to use a human being as a prop..— The Notorious B.E.E 🐝🐝 (@chatpataka100) 27 February 2019
Men k feet dekho ,pata chal raha h ps bhi pics art s kiya gya h 🤣🤣🤣😭
— Jack (@perryellsss) 27 February 2019
How problematic is this. Who are the people you have hired Filmfare?
— Shivani (@HonestlyPuzzled) 26 February 2019
फ़ैन्स को है सारा के अलगे प्रोजेक्ट का इंतज़ार
बात की जाए खूबसूरत सारा अली ख़ान की तो वो सैफ़ अली ख़ान और अमृता सिंह की बेटी हैं। सारा के डेब्यू के साथ ही उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है। सारा की क्यूटनेस के लोग फैन हो गए हैं। सिर्फ़ फ़िल्मों के लिए ही नहीं बल्कि सारा कार्तिक आर्यन को लेकर भी खूब चर्चाओं में रही हैं। सारा ने कॉफ़ी विथ करन में कहा था कि कार्तिक आर्यन उनके क्रश हैं। जिसके बाद से ही उनका नाम कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ा जा रहा था।
केदारनाथ और सिंबा के बाद अब सारा के फैन्स को उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतज़ार है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि सारा का अगला प्रोजेक्ट क्या है।