आज देशभर में क्रिसमस की धूम है। ऐसे में बाज़ार में सांता क्लॉज के लाल कपड़े और अन्य चीज़ें खूब बिक रही हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है सांता के कपड़ों का रंग लाल ही क्यों हैं, नीला, पीला या सफ़ेद क्यों नहीं? हर बार सांता लाल रंग के ही कपड़े पहनता है आखिर इसकी वजह क्या है? चलिए आज हम आपको सांता के लाल रंग के कपड़ों का राज़ बताते हैं।
हम में से शायद ही किसी ने सांता को लाल के अलावा किसी और रंग के कपड़ों में देखा होगा। ऐसे में सवाल ये उठता है आखिर वो हमेशा लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं?
आपको ये जानकर हैरानी होगी सांता के जिस रूप को हम बरसों से जानते और पहचानते हैं वो किसी और की नहीं, बल्कि कोका-कोला कंपनी की देन है।
जी हां, बात 1931 की है जब कोका-कोला कंपनी पूरी दुनिया में अपना नाम करने की कोशिश में जुटी थी। इसी के तहत उसने एक विज्ञापन बनाया और उसमें सांता क्लॉज का इस्तेमाल किया।
विज्ञापन में सांता को लाल रंग के कपड़ों में दिखाया गया और उसकी लंबी सफ़ेद दाढ़ी थी। कोका-कोला कंपनी का भी लोगो रेड एंड वाइट मिक्स था। इसी वजह से सांता को भी वही कलर्स का गेट-अप दिया गया। तभी से लोग सांता के इसी रूप को पहचानने लगे। असली सांता कैसा था या फिर 1931 से पहले का सांता कैसा दिखता था, किसी को नहीं पता।
कुछ का कहना है पहले का सांता मटमैले कपड़े पहनता था, तो कई कहते हैं सांता नीले, पीले और सफ़ेद रंग के कपड़ों में नज़र आता था। वैसे कोका-कोला कंपनी के सांता वाले विज्ञापन ने कंपनी को तो नई पहचान दिलाई ही, साथ ही सांता को भी नए रूप में लोगों के सामने पेश किया और अब लोग बस इसी सांता को जानते हैं।