बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म रेस 3 के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। हाल ही में इस फिल्म के गाने इंटरनेट पर रिलीज हुए हैं, जो धमाका कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडीस, बॉबी देयोल, डेजी शाह और अनिल कपूर दिखेंगे।
रेस 3 में सलमान खान।
इन दिनों फिल्म का पूरा क्रू अलग-अलग तरीके से इसके प्रचार में जुटा हुआ है। टीवी शो, इवेन्ट्स और सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। माना जा रहा है कि यह फिल्म सुपरहिट साबित हो सकती है। सलमान खान की फिल्में आमतौर पर 100 करोड़ का आंकड़ा जल्दी ही छू लेती है और इस फिल्म के साथ भी ऐसा होने की उम्मीद की जा रही है।
रेस 3 के प्रचार के सिलसिले में सलमान खान एक डांस रिएलटी शो में हिस्सा लेने पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान दिल खोल कर नाचते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। सलमान खान अपने हिसाब से ठीक दिख रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों को यह अजीब लगा है।
इस विडियो को आप यहां देख सकते हैं।
अब देखिए लोगों के कमेन्ट्स।
लगता है कि सलमान खान के कुछ प्रशंसकों को उनका यह तरीका नागवार गुजरा है और डांस के मूव्स को वे पसंद नहीं कर रहे हैं।