आजीविका सबको चाहिए। चाहे राजा हो या रंक। विभिन्न देशों के सत्ता शीर्ष पर काबिज लोग भी पगार पाते हैं। हालांकि, साधारण इनके और साधारण लोगों के बीच एक बड़ा अंतर है। यह अंतर है मोटी पगार का साथ ही शानो-शौकत का भी। वैसे यह कहना गलत होगा ये कद्दावर लोग महज सैलरी के लिए काम करते हैं। फिर भी उन्हें उनके काम के लिए एक पगार तो मिलती ही है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद पारदर्शिता को अपनाते हुए अपनी सैलरी सार्वजनिक कर दी है। पुतिन की एक साल की सैलरी 3,02,000 डॉलर यानी करीब 2 करोड़ रुपए है।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीजा मे
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीजा मे सैलरी से सालाना 2,02,769 अमेरिकी डॉलर, अर्थात लगभग 1,37,42,844 करोड़ रुपये आय करती हैं। इसके साथ ही सालाना भत्ता व 3,97,000 रुपये का आवासीय भत्ता भी मिलता है। इतना ही नहीं, इन्हें रिटायरमेंट प्लान को लेकर साल में 1,48,500 डॉलर मिलते हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को वेतन के रूप में सालाना 569,000 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 3,85,64,021 रुपये मिलते हैं। हालांकि, इसमें कई भत्ते शामिल रहते हैं। जानना दिलचस्प होगा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को मनोरंजन के लिए 19,000 डॉलर मिलते हैं।
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसेन लूंग
लूंग लगातार 13 बार से सिंगापुर के प्रधानमंत्री बन रहे हैं और इनकी सालाना सैलरी 2.2 मिलियन डॉलर है। मासिक सैलरी की बात करें तो उनको 1,47,000 अमेरिकी डॉलर मिलता है।
स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट
स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट की सालाना सैलरी 480,000 अमेरिकी डॉलर है। दिलचस्प बात है कि महंगाई भत्ते के हिसाब से इनकी सैलरी बढ़ती-घटती रहती है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो
हाल ही में चर्चित भारतीय दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सालाना सैलरी 345,400 डॉलर की है। इनमें राष्ट्र प्रमुख के तौर पर 170,400 डॉलर और सांसद के तौर पर 172,700 डॉलर का वेतन मिलता है। इन्हें कई प्रकार के भत्ते भी अलग से मिलते हैं।
अब अपने देश के लोकप्रिय पीएम नरेंद्र मोदी की बात करें तो इन्हें सालाना 18 लाख 96 हजार रुपये सैलरी के रूप में मिलता है।