विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनाई गई फिल्म ‘रंगून’ के जरिए सैफ अली खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। इस फिल्म में उनकी अदाकारी के लिए उन्हें पहले से ही सराहा जा रहा है।
इससे पहले विशाल भारद्वाज के ही निर्देशन में 2006 में आई फिल्म ‘ओमकारा’ में नकारात्मक भूमिका लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाकर प्रशंसा बटोरने वाले सैफ को दर्शकों ने खासा पसंद किया था।
अब एक बार फिर सैफ, निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ ‘रंगून’ में एक बेहद ही खास किरदार के साथ लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं।
Advertisement
इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ, कंगना रनौत और शाहिद कपूर भी मुख्य किरदार में हैं।
‘रंगून’ एक पीरियड ड्रामा है। यह द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित एक प्रेम त्रिकोण कहानी है। इस कहानी में आपको युद्ध की ललकार भी मिलेगी, साथ ही प्यार और छल भी देखने को मिलेगा।
इस फिल्म को सैफ के करियर की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस बताया जा रहा है।
Advertisement
फिल्म प्रेमियों को सैफ की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। आप भी एक बार फिर सैफ के बेहतरीन परफॉरमेंस का जादू बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हो जाइए।