पश्चिम बंगाल में मालदा, वीरभूम, उत्तर 24 परगना, नदिया, पश्चिम मिदनापुर, खड़गपुर सहित करीब 10 जिले सांप्रदायिक दंगों की चपेट में हैं। पिछले कई दिनों से जारी सांप्रदायिक हिंसा में 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
Jihadi mob went on rampage at Koligram, Malda. Destroyed,looted properties & set them on fire. Evn hurled bomb at RAF yet went with impunity pic.twitter.com/JcuXN5sf7D
Advertisement— Prasun Maitra (@prasunmaitra) October 16, 2016
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मालदा जिला के चांचल थाना क्षेत्र में स्थित चंद्रपाड़ा और कोलीग्राम जैसे गांवों पर करीब 10 हजार से अधिक मुस्लिम कट्टरपंथियों की उग्र भीड़ ने हमला कर दिया। दंगाइयों ने अल्पसंख्यक हिन्दुओं को बचाने के लिए आई पुलिस को भी निशाना बनाया, जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
#MamataHidingRiots pic.twitter.com/iZ8FHwbGeR
— Arnab Mitra (@ASM_BJP) October 15, 2016
पश्चिम बंगाल पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अनुज शर्मा ने गल्फ न्यूज से बात करते हुए इन वारदातों को छोटी-मोटी घटना करार दिया है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और चिन्ता की बात नहीं है।
वहीं, प्रखर हिन्दू नेता तपन घोष ने ट्वीट किया हैः
Today 10k+ Muslim riotous mob rampaged Kaligram Hindu [email protected]@Malda dist.Many Hindus & 2 police seriously injured. Police ineffective
Advertisement— Tapan Ghosh (@hstapanghosh) October 15, 2016
तपन घोष का कहना है कि यहां के 30 से अधिक घरों में लूट-पाट की गई है और इन्हें पूरी तरह तहस-नहस कर दिया गया है। पूरे इलाके में धारा 144 लागू है। स्थिति पर नियंत्रण के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है।
#HindusUnderAttackinBengal Hindu Lady Shot. Jihad in WB. Total Media Mute. Hindus fighting back in HINDU SAMHATI Strongholds. pic.twitter.com/x04xfrxHGq
— devdutta maji (@MajiDevDutta) October 15, 2016
बताया गया है कि यहां विवाद की शुरूआत विजयादशमी के दिन आयोजित एक मेले से हुई थी। यहां मेला घूमने आई एक हिन्दू लड़की के साथ मुस्लिम युवक ने छेड़खानी की। जब हिन्दुओं ने इसका विरोध किया तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया। इसी क्रम में बमबारी और गोलीबारी की घटनाएं भी हुई। दंगाइयों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और जमकर हमले किए गए। आरोप है कि पुलिस और प्रशासन यहां मूकदर्शक की भूमिका में है।
मालदा जिला दंगों के लिए कुख्यात रहा है। पिछले साल के अंत में यहां भड़की हिंसा में कई लोग घायल हो गए थे। समाचार लिखे जाने तक इलाके में तनाव का माहौल बरकरार है।
वहीं, दूसरी तरफ उत्तर 24 परगना के हाजीनगर में मोहर्रम के दिन भड़की हिंसा की वजह से अल्पसंख्यक हिन्दुओं में अब भी दहशत का माहौल है। रविवार की सुबह से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।
Glimpses of destruction at Hazinagar. Admin selectively targeted Hindus & created panic amongst them by raiding their houses late at night. pic.twitter.com/xqOoopCFe7
— Prasun Maitra (@prasunmaitra) October 16, 2016
बीरभूम जिले से भी हिंसा की खबरें मिल रही हैं। हिन्दुओं के संगठन हिन्दू संहति ने आरोप लगाया है कि बीरभूम जिले के कांकोरतला थानान्तर्गत बाबुईजर गांव में पहले तो मुस्लिम दंगाइयों ने हिन्दू परिवारों को निशाना बनाया और अब पुलिस उन्हें निशाना बना रही है।
At Babuijor vill undr Kankortala PS in Birbhum dist, jihadis desecrated Durga Puja bt police raided Hindu houses & damaged their properties. pic.twitter.com/FYyXuan6MF
— Prasun Maitra (@prasunmaitra) October 16, 2016
इस बीच, खड़गपुर के अलग-अलग इलाकों से भी दंगों की खबरें आ रही हैं। हुगली जिले के चंदन नगर में हिंसा की बड़ी वारदातें हुई हैं।
लगातार हो रहे दंगे की घटनाओं पर तृणमूल कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी है। वहीं, विपक्ष ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्यकान्त मिश्र ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार सांप्रदायिक हिंसा पर काबू करने में विफल रही है।
मिश्र ने कहा, वामदलों के 34 साल के शासन के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित किया गया था, लेकिन तृणमूल कांग्रेस विफल रही है। सूर्यकान्त मिश्र ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने दंगाई तत्वों को पार्टी में जगह दे रखी है।
The 34 years of LFgovt ensured communal harmony. No tolerance was followed for d criminals trying2disrupt harmony.Why r U failing madam CM?
— Surjya Kanta Mishra (@SurjyaKMishra) October 13, 2016
भारतीय जनता पार्टी ने भी सांप्रदायिक हिंसा के मामले में राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। भाजपा के राज्य सचिव सायन्तन बसु का आरोप है कि तृणमूल काग्रेस उन इलाकों में दंगे फैला रही है जहां भाजपा का वर्चस्व है। गौरतलब है कि खड़गपुर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष विधायक चुने गए हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी इस मामले में बड़े आंदोलन की धमकी दी है। संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से इस मामले को लेकर मुलाकात की है।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य में कट्टरपंथ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।