भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व निदेशक रहे रवि शास्त्री ने कोच पद के लिए आवेदन किया है। इस तरह वह टीम इंडिया के कोच पद की रेस में शामिल हो गए हैं। माना जा रहा है कि रवि शास्त्री कोच के रूप में कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली ने कोच का फैसला करने वाली कमेटी से शास्त्री का नाम शामिल करने का अनुरोध किया था। इस कमेटी में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण हैं। हालांकि, ट्वीटर यूजर्स को रवि शास्त्री का कोच पद के लिए आवेदन करना रास नहीं आया। ट्वीटर पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
कुम्बले को अभिमन्यू बना दिया।
रवि शंकर “जयद्रथ” शास्त्री। कुंबले को चक्रव्यूह में घेर कर अभिमन्यु बना दिया। https://t.co/NE8Z6ESnst
Advertisement— umang misra (@umangmisra) June 27, 2017
शास्त्री को ही कोच बनाना है तो फिर नाटक क्यों ?
कोच बनने को गारंटी मिलने के बाद रवि शास्त्री अप्लाई करेंगे..और सौरव गांगुली, सचिन और द्रविड़ इंटरवियू लेंगे..कोच बनना ही है तो सब नाटक क्यो?
— नेहा-जी 🙁 (@NeHa_Ji_) June 27, 2017
सच में, कलियुग आ गया है।
तो रवि शास्त्री पर विराट कोहली का आशीर्वाद है..ठीक पढ़ा आपने,कलयुग में यही होता है.. 1/2
— Nishant Chaturvedi (@nishantchat) June 27, 2017
यह बात भी सही है।
BCCI would need more time study Ravi Shastri’s resume.It arrived with 20Pg
annexe listing ppl he wants to send to cleaners ~#HansMatPagliAdvertisement— Mukesh Vig (@vigmukesh) June 28, 2017
सब कोहली के हाथ में है।
Now all candidates who applied for coach post can withdraw from race as Ravi Shastri is already selected by Virat kohli 😋
— Naveen Reddy (@naveen_legend) June 27, 2017
इनकी कमेन्ट्री अब नहीं सुननी पड़ेगी।
Jokes Apart,I Support Ravi Shastri As Team India’s Head Coach. At Least We’ll Not Have To Bear His Commentary.#RaviShastri #WIvIND #INDvWI pic.twitter.com/nyT5s4OgMQ
— Nishchay Luthra (@SirJadeja) June 27, 2017
भले ही विराट कोहली रवि शास्त्री के लिए बैटिंग कर रहे हों, लेकिन माना जा रहा है कि कोच को चुनने वाली कमेटी के प्रमुख सदस्य सौरभ गांगुली कुछ और ही चाहते हैं। गांगुली चाहते हैं कि टीम इंडिया का अगला कोच वीरेन्द्र सहवाग को बनाया जाए।
‘Top BCCI sources confirm to Republic that Shastri is Kohli’s choice, while Sourav Ganguly is rooting for Sehwag’https://t.co/9kEZZZbt2e
— Republic (@republic) June 28, 2017
टीम इंडिया का कोच बनने की दौड़ में पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग, सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी, डोडा गणेश, लाल चंद राजपूत और रिचर्ड पायबस के नाम शामिल हैं।