राहुल द्रविड़ न सिर्फ एक बेहतरीन खिलाड़ी, बल्कि जेटलमैन इंसान भी हैं। क्रिकेट छोड़ने के सालों बात भी उनकी सादगी की चर्चा आज भी होती है। हाल ही में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की महिलाओं के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी के बाद लोगों ने द्रविड़ का एक पुराना वीडियो खोज निकाला है और पांड्या को उनसे कुछ सीखने की नसीहत दी जा रही है। इस वीडियो को देखने के बाद आप एक बार फिर से राहुल द्रविड़ के फैन हो जाएंगे।
कॉफी विद करण में हार्दिक पांड्या को महिलाओं को लेकर कही अभद्र बातों के लिए सजा के तौर पर टीम से निलंबित कर दिया गया उनके साथ लोकेश राहुल भी टीम से बाहर हो चुके है। दोनों के खिलाफ जांच चल रही है, इसी बीच किसी क्रिकेट फैन ने राहुल द्रविड़ का एक ऐसा वीडियो खोज निकाला है जो आज के दौर के हर युवा को देखना चाहिए और उससे सबक लेना चाहिए।
Well Hardik Pandya incident reminded me of a young Rahul Dravid who was bullied in MTV Bakra and how well he responded to it. You always can set the right example if you have it in you. Must watch! pic.twitter.com/5X4Py9LvR9
— Chandramukhi🐥Stark (@FlawedSenorita) January 9, 2019
राहुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है और लोग द्रविड़ की तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे। वहीं कुछ पांड्या को राहुल से सीखने की नसीहतें भी दे रहे हैं।
Today’s generation does not have basic courtesies, and Dravid was, and remains the tallest benchmark when it comes to ethics, principles and integrity
— Jai Bajrang Bali (@sarangthacker) January 9, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
Thats why Rahul has been great wall of India for a reason. Salute to him. I have always admired him more than sachin and Sourav.
— Shabbir (@Shabbirchallawa) January 10, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
Pandya rahta to abhi screen censoring karna padta.
— Faceless Man❁ (@Being__Legend) January 9, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
What a role model this champion is for all generations. 👍
— Gautam Singh Ghai گوتم سنگھ غائی गौतम सिंह घई (@gautghai) January 9, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
दरअसल, यह एक प्रैंक वीडियो है। साल 2000 में सायरस बरूचा के शो ‘एमटीवी बकरा’ के दौरान राहुल द्रविड़ के साथ यह प्रैंक किया गया था। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक महिला राहुल द्रविड़ को प्रपोज करती हैं और राहुल ये सुनते ही गुस्से में उठकर बाहर जाने लगते हैं।
इतना ही नहीं वह उस महिला के पिता से कहते हैं कि इसे पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहिए। एक फैन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- हार्दिक पांड्या के किस्से ने मुझे युवा राहुल द्रविड़ की याद दिला दी। जिन्हें एमटीवी बकरा ने परेशान करने की कोशिश की थी। राहुल की जगह यदि कोई और होता तो शायद महिला के प्रपोज़ल के बाद उसका फायदा उठाने की कोशिश करता, लेकिन मिस्टर वॉल ने जो किया वह हर किसी के लिए प्रेरणा है। काश! पांड्या ही क्यों आज के दौर के सभी लड़के राहुल से कुछ सीख पाते।