योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में जो मंजर देखने को मिला वो राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद खास रहा। वैसे तो शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद थे लेकिन जो सबसे खास रहा वो था एक ही मंच पर मोदी, मुलायम और अखिलेश।
जी हां, बीजेपी नेताओं के अलावे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव भी मंच पर दिखे।
योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल की शपथ पूरी होने के बाद जब सभी नेता और मंत्री एक दूसरे बधाई देने में लगे थे, तभी मुलायम सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया और फिर थो़ड़ी देर तक दोनों के बीच बातचीत भी हुई।
मुलायम सिंह ने पीएम मोदी को पास लाकर उनके कान में कुछ कहा और पीएम मोदी भी सिर हिलाते हुए अपनी हामी भरते नजर आए।
वहीं अखिलेश यादव और पीएम मोदी ने भी गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से हाथ मिलाया। पीएम मोदी ने अखिलेश से हाथ मिलाते हुए उनकी पीठ भी थपथपाई।
वाकई जो पार्टियां कुछ दिनों पहले एक दूसरे पर तंज कस रही थी आज इस अंदाज में एक मंच पर दिखी। यूपी की राजनीति के इतिहास में ये तस्वीरें खास हैं।
यहां देखें इस मुलाकात का विडियो:
#WATCH PM Narendra Modi and Mulayam Singh Yadav interact post swearing-in ceremony of Yogi Adityanath as Uttar Pradesh Chief Minister pic.twitter.com/8NfGbtzfRO
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2017