मोबाइल क्रांति ने आम लोगों को बेहद प्रभावित किया है और सोशल मीडिया ने उनमें अनंत चाह पैदा की है। लिहाजा लोग फोटो खिंचवाने के इतने आदी हुए कि ‘सेल्फी’ की शुरुआत हुई। अब लोग अपने साथ फोटो खींचनेवाले बंदे को सब जगह ले जा नहीं सकते तो खुद ही खींचो। वहीं, एक नए जीव का प्रादुर्भाव हुआ जो बीच में टपक जाते हैं और फोटो खराब कर देते हैं। इन्हें फोटो बॉम्बर कहते हैं।
जाहिर है ये आपके दोस्त, मसखरे हो सकते हैं। बेहद सीरियस फोटोग्राफी में भी वे मुंह बनाते, इशारे करते पाए जाते हैं। बिल्कुल इस तरह।
ये रहे फोटो बॉम्बर।
ऐसे दोस्त हमारे फोटो ही खराब नहीं करते, बल्कि इनकी खुरापातियों से बॉलीवुड भी बच नहीं पाया है। यहां हम उन मशहूर सेलेब्रिटी को सबूत के साथ पेश कर रहे हैं, जो फोटो खराब करने में माहिर हैं।
1. रणवीर सिंह
@RanveerOfficial why why ? 😂😂 @sonakshisinha #Lootera 💕 pic.twitter.com/8inhxgbXRB
Advertisement— Zee | Ranveer (@ismaran98) April 1, 2017
रणवीर सिंह लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं। रणवीर बचपन से बेहद शरारती रहे होंगे, फोटो देखकर तो यही लगता है!
2. अर्जुन कपूर
संगति का असर मालूम होता है। जरूर रणवीर ने इस भोले-भाले बच्चे को खराब कर दिया होगा!
Alia and Arjun promotions for 2 States pic.twitter.com/8Azs5cUYEz
— Alia Bhatt Fans ♥ (@Bhatt_Alia_Fans) May 2, 2014
3. अभिषेक बच्चन
जूनियर बच्चन भी किसी से कम नहीं हैं, इनकी बदमाशियों का चिट्ठा देखिए।
फ़राह को अभिषेक की शैतानियों पर गुस्सा आया होगा या हंसी ये तो…!
Oh god!! 1 can't take a selfie in peace also with @juniorbachchan around!! Photo bombing at its best!! pic.twitter.com/junKqyNDzu
— Farah Khan (@TheFarahKhan) September 18, 2014
अबे फोटो लेने वाले, रहम कर इन बच्चियों पर। इतना बड़ा शैतान दिख नहीं रहा क्या!
Inside pics of #BachchansDiwalibash: Aishwarya, @juniorbachchan , Shweta
party all night http://t.co/bX8GTGvs0s pic.twitter.com/l2rdVWXojW— IE entertainment (@ieEntertainment) October 25, 2014
इसको तो टैलेंट ही कहेंगे कि ना रहते हुए, अपना काम कर जाते हैं!
4. रितेश देशमुख
With the [email protected], @Genielia,Tabu and @Riteishd photo bombing r pic😜 pic.twitter.com/UcM1VkYbg5
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) October 31, 2015
अब जब इतने लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं तो रितेश कैसे बच सकते थे!
5. रणबीर कपूर
Ranbir Kapoor photobombing this lovely selfie with a lovelier smile. 😍😃 pic.twitter.com/1mETFwq6gb
— Ranbir in Background (@BackgroundRK) October 28, 2017
रणबीर नाम के लड़के फोटो बॉम्बर ही होते हैं शायद!
इनकी कारगुजारियों को देखकर आपको अब अपने ऐसे दोस्तों के कारगुजारियों पर ज्यादा गुस्सा नहीं आएगा!