निक और प्रियंका दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में परिवार के सदस्यों के सामने दोनों की शादी हुई। इस शाही शादी में खूब आतिशबाज़ी हुई। हाथी घोड़ों से सजी बारात और विदेशी बाराती। लेकिन शादी होने के महज़ 24 घंटे में ही ये न्यूली वेड कपल बड़ी मुश्किल में फंस गया है।
दरअसल निक घोड़े पर बैठकर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचे थे। लेकिन इस पर आपत्ति जताई PETA (People for the Ethical Treatment of Animals) ने। PETA जानवरों की देखभाल करने वाला संगठन है जिसने निक-प्रियंका पर पशुओं के प्रति क्रूरता दिखाने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए PETA ने लिखा “डियर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, शादी समारोह में हाथी को चेन से बांधकर और घोड़ों को चाबुक से नियंत्रित किया जाता है। अब तो आम लोग भी शादियों में घोड़े और हाथी का इस्तेमाल करने से बच रहे हैं। आपको शादी की शुभकामनाएं, लेकिन हमें खेद है कि इन जानवरों के लिए ये दिन बहुत ही दुखदायी रहा होगा।”
Dear @priyankachopra and @nickjonas. Eles 4 weddings live n chains & horses r controlled w whips, spiked bits. Ppl r rejecting ele rides: https://t.co/Gea5jvP6LP & having horse-free weddings. Congrats, but we regret it was not a happy day for animals. pic.twitter.com/p9FFeJ969B
— PETA India ❤️❤️ (@PetaIndia) December 3, 2018
बता दें कि निक प्रियंका की शादी को खास बनाने के लिए हाथी-घोड़ों का इस्तेमाल किया गया था। शादी में जानवरों के इस्तेमाल को लेकर पेटा ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया।
#WATCH: Fireworks at Umaid Bhawan Palace in Jodhpur, Rajasthan, after Priyanka Chopra and Nick Jonas tied the knot as per Christian rituals. pic.twitter.com/XpzYtGZG2G
— ANI (@ANI) December 1, 2018
इसके अलावा निक-प्रियंका की वेडिंग में हुई आतिशबाज़ी को लेकर भी फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल प्रियंका अस्थमा की मरीज़ हैं। इसके अलावा वो अस्थमा मरीज़ों के लिए दवा बनाने वाली कंपनी सिपला की ब्रांड एंबेसेडर भी हैं। प्रियंका ने दिवाली पर लोगों से अस्थमा मरीजों की ओर से पटाखे न जलाने की अपील की थी। उन्होंने लोगों को प्रदूषण रोकथाम के लिए गुज़ारिश की और अब अपनी शादी पर उन्होंने खुद ही पटाखे जलाए जिससे फैंस नाराज़ हो गए और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
Hypocrisy Just Died Of Asthma And Its Pet Committed Suicide Due To Agony Of Ear Pain. #PriyankaChopra pic.twitter.com/eDXUur2W9J
— Sir Jadeja (@SirJadeja) December 2, 2018
#PriyankaChopra If you want to give out a message to your fans to not burst crackers on Diwali bec it affects the environment, animals, asthma patients then the same rules apply to your wedding. It's important to practice what you preach! https://t.co/T3ZWph66pY
— Rohit Khilnani (@rohitkhilnani) December 2, 2018
बता दें कि जोधपुर में शादी के बाद निक प्रियंका 4 दिसंबर को दिल्ली में एक रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं। इसके बाद एक रिसेप्शन पार्टी मुंबई में भी दी जाएगी जिसमें तमाम सेलेब्रिटीज़ शामिल होंगे।