किसी भी कार्यालय के कर्मचारियों के लिए बॉस का आचरण मायने रखता है। इस पर ही परिणाम निकलते हैं और बेहतर आचरण से ही कटिबद्ध टीम का निर्माण होता है। अक्सर देखा गया है कि आपसी टकराव की वजह से लोग नौकरी तक छोड़ देते हैं, लेकिन पाकिस्तान ने इस शख्स ने लगभग 2 साल की लंबी छुट्टी मांग ली है!
पाकिस्तान रेलवे के चीफ कमर्शियल मैनेजर मोहम्मद हनीफ गुल का विचित्र अवकाश पत्र वायरल हो चुका है!
हनीफ गुल ने नए मंत्री के आचरण को जिम्मेदार ठहराते हुए लंबी छुट्टी की मांग की है। पाकिस्तान में नए रेल मंत्री की नियुक्ति हुई है और इस कर्मचारी ने उनके साथ काम करने को साफ़ मना कर दिया है। हनीफ का लीव एप्लिकेशन 730 दिनों की लम्बी छुट्टी की वजह से चर्चा के केंद्र में आ गया है।
Advertisementहनीफ ने आवेदन में लिखा हैः”नए मंत्री का व्यवहार बिल्कुल भी ठीक नहीं है और उनका आचरण पेशेवर नहीं है। मैं पाकिस्तान सिविल सर्विस का कर्मचारी हूं और मेरे लिए संभव नहीं है कि ऐसे मंत्री के साथ काम करूं। मंत्री साहब को अपने से मिलते-जुलते विचार वालों के साथ काम करना चाहिए।”
First jolt to Railways.
A senior official applies for 2-years leave citing nonprofessional and ill mannered behaviour of new Railways Minister. pic.twitter.com/3lDmVshS9U— Gharidah Farooqi (@GFarooqi) August 26, 2018
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के पद ग्रहण के बाद ही नये रेल मंत्री शेख रशीद ने 20 अगस्त को ही पदभार ग्रहण किया था। इस आवेदन की चर्चा आज पाकिस्तान में सब कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। कई लोग हनीफ का समर्थन कर रहे हैं, तो कई लोग लम्बी छुट्टी के खिलाफ हैं। वहीं, कुछ लोग इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं।
कई लोगों का कहना है कि टैक्स पेयर के पैसे पर दो साल की पेड छुट्टी नामंजूर होना चाहिए। बता दें कि उस अधिकारी को पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह आगा वसीम को इस पद पर नियुक्त किया गया है।
वहीं, सोशल मीडिया पर मंत्री की किरकिरी हो रही है!
Nice,
Sheikh Rasheed jaisay pagal kay sath aisay hi hona chahi yay,
Woh zarorat sey zeadah chalak aur waqat sey zeadah taiz ban na chahta hai…. https://t.co/kXEGLWj3Ox— M Asif 786 (@MAsif7864) August 28, 2018
Ignorant rants abt #Pakistan Railways official Hanif Gul asking for 730 days leave over Minister’s bad behavior, here are civil service leave rules. He can ask for earned leave. Focus on minister known for bad manners. Dont dump on decent civil servant https://t.co/NWNW2uaUtp
— Husain Haqqani (@husainhaqqani) August 26, 2018
Just resign and quit. This kind of extremely non professional behaviour can not be tolerated. People choose with vote who the minister should be and his letter insults the vote and Pakistani people
— Dr. Asjad Bokhari (@bokhari_asjad) August 26, 2018