पाकिस्तान के कुख्यात PIA यानी पाकिस्तान इन्टरनेशनल एयरलान्स ने अब नया कारनामा किया है। दरअसल, पहले तो PIA ने जरूरत से अधिक बुकिंग कर ली और बाद में सात यात्रियों को करीब 3 घंटे तक खडे होकर यात्रा करनी पड़ी।
यह घटना पिछले 20 जनवरी को कराची से मदीना जाने वाली फ्लाइट नम्बर PK-743 में हुई। PIA ने ऐसा करके यात्रियों की जान को खतरे में डाला, साथ ही यह एयर सेफ्टी रेगुलेशन की गंभीर गलती है।
इस्लामाबाद से प्रकाशित अखबार द डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस गंभीर गलती के बावजूद PIA इस पूरे मामले की लीपापोती में लगा है। इस घटना को न केवल हल्के में लिया जा रहा है, बल्कि जिम्मेदार लोगों को बचाने की कवायद की जा रही है।
मामला गंभीर होने के बावजूद एविएशन रेगुलेटर और सिविल एविएशन अथॉरिटी ने भी एयरलाइन के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फ्लाइट में 409 सीट थे, जबकि इसमें 416 यात्रियों को चढ़ा लिया गया। हालांकि, ग्राउंड ट्रैफिक स्टाफ की तरफ से एयरक्राफ्ट क्रू को मुहैया कराई गई कम्प्यूटर जेनरेटेड सूची में अतिरिक्त यात्रियों का जिक्र नहीं था।
अतिरिक्त यात्रियों के लिए हाथ से लिखे गए बोर्डिंग पास जारी किए गए थे।