अक्सर देखा जाता है बच्चे बड़े हो जाते हैं तो मां-बाप को उनकी शादी की चिंता सताने लगती है। वो उनके लिए अच्छे से अच्छे रिश्ते की तलाश करने में जुट जाते हैं। लेकिन कभी इसके इतर आपने ये सोचा है सिंगल पेरेन्ट्स अपना जीवन कैसे व्यतीत करते होंगे? क्या कभी किसी बच्चे को मां-बाप की चिंता करते देखा है? क्या कभी देखा है बच्चा अपने माता या पिता की शादी करवा रहा हो? नहीं! हम इस बारे में कभी सोचते ही नहीं। या यूं कहें ऐसा कोई ख्याल ही हमारे ज़हन में नहीं आता।
जिस बात का ख्याल भी हमें नहीं आता वो कर दिखाया है इस युवक ने। इस युवक के एक ट्वीट ने सभी का दिल जीत लिया है। ये युवक कराची, पाकिस्तान से हैं। ये नौजवान अपनी मां की शादी करवाने जा रहा है। इसको लेकर इस युवक ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में युवक ने लिखा, “मेरी मां का 23 साल पहले तलाक हो गया था और अब मैं उनकी शादी कराने जा रहा हूं।” साथ ही सभी से कहा वो उनकी मां को दुआएं दें।
इस ट्वीट के बाद लोगों का युवक को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। लोग इस फ़ैसले को लेकर इस युवक की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही युवक की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं।
Congratulations! Wish her lots of happiness ❤
— Shehla Rashid شہلا رشید (@Shehla_Rashid) 23 January 2019
How wonderful. Best of luck to all of you; may your mum find happiness and peace in her new life. She has done an amazing job in how she has raised you.
— Abbas Nasir (@abbasnasir59) 23 January 2019
mashallah, the best thing i read today🥺. Aisi aulaad Allah sabko de. God bless your mom💙
— ※ (@laalbattii) 23 January 2019https://platform.twitter.com/widgets.js
Also I don’t know how am I supposed to help you in this but if you needed any of it, I am here 🙌
— Nugget (@NineWunnWunn) 23 January 2019
What a lad!
What a mom that raised a this one!
MashaAllah, prayers and wishes Mustafa!— Rizwan Khan (@Riz_pizz) 23 January 2019
This made so happy. Allah khush rakhe unhe. Prayers for you and your mama 💓
— clementine (@napenthusiast_) 23 January 2019
This made me soo happy. Allah khushiyan de sab ko
— baz (@KhaNuBya) 23 January 2019
I wish her a happy future ahead. And Allah bless you brother. You have a good heart!
— Arsim CH 🇵🇰 (@ArsimTariq) 23 January 2019
Not All Heroes Wear Capes..!
— Blank (@kaxev) 23 January 2019
Kudos to woman who raised such a good human being.
— Erum Zaeem (@ErummKhan) 23 January 2019
You have set an example. So brave and big heart.
— نکھل Nikhil Kumar (@Iam_NikhilKumar) 23 January 2019
Congratulations bro. Koi b kaam ho humary laiq zaroor yad rakhna. ❤️
— Mehfooz (@ChalNaNikal) 23 January 2019
In today’s dogmatic world this is courageous.. Kudos to you..
— Sharad Paranjpe 🇮🇳 (@sharadp15) 23 January 2019
हटाना पड़ा ट्वीट
इस युवक के माता-पिता का 23 साल पहले तलाक हो गया था। इसके बाद से ये युवक अपनी मां के साथ रह रहा था। शायद इस युवक ने अपनी मां का अकेलापन महसूस किया हो, जिसके बाद वो ये फ़ैसला लेने में सक्षम हो पाया। लेकिन कहते हैं ना हमारे फ़ैसलों से हर कोई खुश नहीं हो सकता। ऐसा ही कुछ इस युवक के साथ भी हुआ, जिसके चलते युवक को अपना ये ट्वीट हटाना पड़ा। युवक ने बताया कुछ पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने ये ट्वीट हटाया है।
युवक के इस कदम से कई लोगों को सीख मिलेगी। जब हमारे माता-पिता हमारे भविष्य, हमारे अकेलेपन को लेकर सोच सकते हैं। तो हमारा भी फर्ज़ बनता है हम भी उनके बारे में सोचें। केवल बुढ़ापे में माता-पिता का सहारा बनना ही बच्चों का फर्ज़ नहीं है। इसके इतर भी उनकी ज़िम्मेदारियां निभाना हमारा फर्ज़ है।