वैसे तो इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी-20 फॉर्मेट में विश्व में नंबर वन पर है, लेकिन इन दिनों इसी फॉर्मेट को लेकर पाकिस्तानी टीम की खासी किरकिरी हो रही है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टीयूसी कप के दो टेस्ट मैचों की सीरिज़ को पाकिस्तान ने 1-0 से जीत लिया, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच टी-20 मैच की ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इन दिनों पाकिस्तान में चल रहे इस मुकाबले की चर्चा हर कहीं हो रही है। टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ट्रॉफी की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की, जिसके चलते मैच से ज़्यादा पूरी दुनिया में इस सीरीज़ की ट्रॉफी की चर्चा होने लगी।
ट्रॉफी की खास बात है इसमें एक बिस्किट लगाया गया है, जिसने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की दुनियाभर में खासी फ़जीहत करा दी है। हर कहीं इस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान का मजाक बनाया जा रहा है। हाल ही में PCB ने अपने ट्विटर से टीयूसी कप 2018 की ट्रॉफी की एक तस्वीर साझा की। इसके बाद आईसीसी ने इस तस्वीर को शेयर करके एक पोस्ट लिखा जिसके चलते दुनियाभर में लोग पाकिस्तान की ट्रॉफी को लेकर मज़े लेने लगे।
ट्रॉफी के नीचे स्टंप है, जबकि उसके ऊपर एक बिस्किट को डिज़ाइन किया गया है।
इस तस्वीर पर लोगों ने तो मज़े लिए ही, ICC भी खुद को नहीं रोक पाया। ICC ने इस पर एक के बाद एक दो ट्वीट किए।
Giving taking the biscuit a whole new meaning! https://t.co/YA1B7O3lUk
— ICC (@ICC) October 23, 2018
You vs the trophy she told you not to worry about. pic.twitter.com/DUGWKWFTbE
— ICC (@ICC) October 23, 2018
सोशल मीडिया पर इन दिनों इस ट्रॉफी को काफ़ी ट्रोल किया जा रहा है। इसपर यूज़र्स ने कई मजाकिया कमेंट्स किए है। एक यूजर ने लिखा है ”यह तस्वीर फोटोशॉप नहीं है, ध्यान दीजिए, यह तस्वीर फोटोशॉप नहीं है, यह एक असली क्रिकेट ट्रॉफी है ” इसी तरह कई लोगों ने इस ट्रॉफी पर जमकर मज़े लिए हैं।
This is not photoshop.
Repeat: This is not photoshop!
This is an actual cricket trophy. pic.twitter.com/nbr2cjp9WE
— Aatif Nawaz (@AatifNawaz) October 23, 2018
एक और यूज़र ने लिखा है कॉम्पिटिशन को बंद कर दीजिए, खेल को एक ऐतिहासिक ट्रॉफी मिल गई है।
Call off the competition – sport has its greatest ever trophy pic.twitter.com/VSgOrtnnr8
— Charlie Reynolds (@cwjreynolds) October 23, 2018
That’s just a terribly embarrassing trophy https://t.co/znL7QVhm6p
— Nupur J Sharma (@UnSubtleDesi) October 24, 2018
This is one trophy the Aussies won’t mind losing ! https://t.co/bSPCMki1xy
— Shehryar Dahar (@SDahar) October 24, 2018
Worst trophy design ever 🏆 👎
Thanks GOD that Pampers do not Sponsor this series.
I am still thinking about the combination of the ball & biscuit. #PakvAus pic.twitter.com/jmux5fBoDP
— Ihtisham ul Haq (@iihtishamm) October 24, 2018
If TUC sponsored world up 2019, trophy be like… pic.twitter.com/RJXSkCAQ6B
— Shabbeer Syed (@shabby_25979) October 23, 2018