सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी टीवी एंकर और मेकअप आर्टिस्ट के बीच लड़ाई हो रही है। इस विडियो में महिला एंकर और मेकअप आर्टिस्ट के बीच ऑफ स्क्रीन लड़ाई दिख रही है। दोनों के बीच तेज अंदाज में लड़ाई लंबे समय तक चलती है।

YouTube
खराब पफिंग थी लड़ाई का कारण
विडियो से साफ से जाहिर है कि टीवी एंकर को मेकअप आर्टिस्ट द्वारा किया गया पफिंग पसंद नहीं आया। इस वजह से वह नाराज थी। एंकर का कहना था कि उसकी पफिंग ठीक से नहीं की गई थी, जबकि मेकअप आर्टिस्ट अपनी सफाई में कह रही थी कि उसने सब ठीक से किया है। इसी मुद्दे पर दोनों में बहस हो गई। एंकर ने यह भी कहा कि दफ्तर के दूसरे कर्मचारी मेकअप आर्टिस्ट को भड़काते हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही यह विडियो वायरल हो गया है।
Advertisement