पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है। इस बार नौशेरा सेक्टर स्थित दो स्कूलों को निशाना बनाया गया है। स्कूलों पर मोर्टार दाए गए हैं।
J&K: Children stuck inside two government schools due to ceasefire violation by Pakistan in Nowshera; children from one school rescued
— ANI (@ANI_news) July 18, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमापार से जारी इस गोलीबारी में दो स्कूलों के करीब 50 बच्चे फंसे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि कदाली के प्राइमरी स्कूल और एचएस सेहर के स्कूल को निशाना बनाया गया। इनमें से कदाली स्कूल के 12 बच्चों को भारतीय सुरक्षाबलों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित स्कूल से निकाल लिया है। बाकी फंसे बच्चों को बचाने का कार्य तेजी से हो रहा है। बुलेटप्रूफ गाड़ियां भेजी जा रही हैं।
भारतीय सेना इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। गोलीबारी में एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
J&K: A car hit by mortar in ceasefire violation by Pakistan in Balakot. pic.twitter.com/GQHQ3cU9Ey
— ANI (@ANI_news) July 18, 2017
रक्षा प्रवक्ता ने कहा –
“पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर राजौरी एवं पुंछ सेक्टर के भीमबर गली में बगैर किसी उकसावे के सुबह करीब पौने सात बजे छोटे एवं स्वाचालित हथियारों से अधाधुंध गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागने शुरू कर दिये।”
#WATCH: Ceasefire violation by Pakistan in J&K’s Manjakote earlier today, gunshots heard. pic.twitter.com/vXNLEBw5Ce
— ANI (@ANI_news) July 18, 2017
आपको बता दें कि 17 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर राजौरी, पुंछ और बारामुला जिले में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी एवं मोर्टार हमले में सेना के एक जवान और नौ साल की एक बच्ची की मौत हो गयी थी, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये थे।