पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार को दावा किया उसने भारत के एक ‘खुफिया ड्रोन’ को नष्ट कर दिया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने एक ट्वीट के जरिए इस कथित खुफिया ड्रोन की तस्वीरें पोस्ट की है। पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर का दावा है कि यह ड्रोन लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी के पास पाकिस्तान अधीकृत कश्मीर में उड़ रहा था, तभी इसे गिरा दिया गया।
पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर का ट्वीट।
Indian quadcopter spying across LOC in Rakhchikri sector shot down by Pak Army shooters. Wreckage held. pic.twitter.com/g9FG7EghPS
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) October 27, 2017
यह दरअसल एक खिलौना ड्रोन है। इसे क्वाडकॉप्टर भी कहते हैं और इसे DJI नामक कंपनी ने बनाया है। खास बात यह है कि DJI बच्चों के लिए ड्रोन्स बनाती है और इसके ड्रोन्स बेहद लोकप्रिय हैं।
यही वजह है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट कर पाकिस्तान के दावों का मजाक उड़ाया है।
I have one of these toys as well if you’d like to shoot it down to cement your next promotion please drop me a line I’ll have it sent across https://t.co/Z1vRKlBnD6
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 27, 2017
हालांकि, मामला यहीं नहीं थमा। मेजर जनरल आसिफ गफूर का ट्वीट वायरल हो गया और फिर भारतीय कहां पीछ रहने वाले थे।
तुम्हारी शिक्षा व्यवस्था पर तरस आता है।
Hahahahah bevakoof aadmi ye spy drone kaahan se dikh rha!?😂😂 Kayin Baar to tumhare education system pe taras aata hai😂😂
Advertisement— Prankur kamboj (@kambojprankur) October 27, 2017
हमारे तो यहां इससे बच्चे दिनभर खेलते रहते हैं।
my nephews plays with that kind of drone all day long
— Bismah Mariam (@BismahAr) October 27, 2017
यह अमेजॉन पर उपलब्ध है।
Amazon, filipcart….. se kharid kar todne ke liye de denge. pic.twitter.com/UMtrD3o5yQ
— Ajit Kumar (@AjitKumarmanu) October 27, 2017
इसको गोली मारकर गिराया तो फिर बुलेट का निशान कहां गया भाई?
There is no sign of bullet on quad-copter ? 😀😂😂
Another lie busted— Faisal (@iamfaisal1_) October 27, 2017
जनरल ने बच्चों को इससे खेलते हुए देखा तो लगा कि इसे ट्विटर पर डाल देना चाहिए।
General saw kids playing with toy so he thought this idea to put it on twitter 😀😂😊
— Faisal (@iamfaisal1_) October 27, 2017
जरूर बीवी ने डांटा होगा।
He broke it. so he had to fake this to get away from wife yelling at him for breaking such a costly toy! 😂😂
— adid (@adhu_idu111) October 27, 2017
क्वडकॉप्टर को डिटेक्ट कर सकते हैं, लेकिन हेलीकॉप्टर को डिटेक्ट करना उनके बस की बात नहीं है।
Wow
Pakistani Army can detect a little toy QuadCopter at Indian border.
But couldn’t detect Black Hawk helicopter along with Osama Bin Laden— (((Fishel))) (@Jew_Pakistani) October 27, 2017
फाइनली, यह रहा पाकिस्तानी प्लेन।
Pakistani plane caught spying in Indian airspace
😎😎😎 pic.twitter.com/dly5mlew0C— ਅਮਿਤ #PTF (@Voice_Of_Amit) October 27, 2017
इस घटना के बारे में आपकी क्या राय है? यहां अपने विचार जरूर व्यक्त करें।