इंटरनेट पर कब, क्या, कौन, कहां अपलोड कर दे, कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसी चक्कर में एक पूर्व क्रिकेट फंस गए हैं। इनका नाम है, देबाशीष मोहंती।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहंती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ शरारत तत्वों ने उनके संबंध में कुछ अश्लील सामग्रियों को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया है, जिनमें उनकी और पत्नी की तस्वीरें हैं। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय के साइबर अपराध शिकायत शाखा में अपनी शिकायत दर्ज कराई गई है।
देबाशीष मोहंती का कहना हैः
“इंटरनेट पर ये तस्वीरें दो साल से भी ज्यादा समय से अपलोड हैं। 2015 में मैंने राज्य पुलिस की अपराध शाखा के संज्ञान में इन चीजों को लाया था और जिसके बाद पुलिस ने इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया।”
मोहंती ने कहा कि उन्होंने करीब दो साल तक इंतजार किया कि इन सामग्रियों को अपलोड करने वालों को शायद सद्बुद्धि आ जाए। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और उनके पास पुलिस में औपचारिक शिकायत के और कोई चारा नहीं बचा था।
फिलहाल क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने इस तरह के शिकायत की पुष्टि की है। अधिकारी ने कहाः
“हमें इस संबंध में एक शिकायत मिली है। हम जल्द ही कार्रवाई शुरू करने जा रहे हैं।”
गौरतलब है कि देबाशीष मोहंती टीम इंडिया में तेज गेन्दबाज की हैसियत से थे। उन्होंने दो टेस्ट मैच और 40 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।