पिछले काफी समय से उत्तर कोरिया और अमेरिका के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे। दोनों देशों में तनाव इस कदर बढ़ चुका है कि दोनों ही एक दूसरे को युद्ध की चेतावनी दे चुके हैं। एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अमेरिका, उत्तर कोरिया पर इस तरह कार्रवाई करेगा कि दुनिया ने ऐसा पहले कभी नहीं देखा होगा। वहीं, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने भी कहा है कि अगर अमेरिका उस पर कोई भी हमला करता है, तो वो उससे हज़ार गुना ज्यादा बदला लेगा।
दोनों देश एक दूसरे को ट्वीटर के ज़रिए धमका रहे हैं। वैसे इनकी धमकी के मद्देनज़र जापान ने तो उत्तर कोरिया की ओर से परमाणु हमले की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए अपने यहां लोगों को ऐसी स्थिति से निपटने के लिए खास प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि जापान में जहां प्रशिक्षण चल रहा है, वहीं अमेरिका में न्यूक्लियर बंकर का बिज़नेस करने वालों की चांदी हो गई है। परमाणु हमले की आशंका के चलते अमेरिका में कई लोग ऐसे हैं, जो सुरक्षित आशियाने की तलाश कर रहे हैं और परमाणु हमलों से बचाव के लिए न्यूक्लियर बंकरों से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है।
एटलस शेल्टर्स के मालिक रॉन ह्युबार्ड काफ़ी खुश हैं, क्योंकि जिस हिसाब से उनकी कंपनी बिज़नेस कर रही हैं, ऐसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। यह कंपनी कैलिफ़ॉर्निया के मोंटेबेलो में स्थित है। हाल ही में नॉर्थ कैरोलिना, टैक्सास, ओकलाहोमा, एरिज़ोना, लुईसियाना, वॉशिंगटन जैसे कई बड़े शहरों से लगातार ऐसे बंकर्स की डिमांड बढ़ी है।
इन बंकर्स की कीमत 10 हजार डॉलर से लेकर 1 लाख डॉलर के बीच है। ज़मीन के 20 फ़ीट अंदर स्थित होने की वजह से ये बंकर काफी सुरक्षित हैं और लोग चाहें तो इनमें एक साल के लिए रह सकते हैं। उत्तर कोरिया के साथ परमाणु युद्ध की संभावना के चलते इन बंकरों की खरीद में रिकॉर्ड तेज़ी देखने को मिल रही है।
वहीं, टेक्सास में एक और बंकर फ़र्म राइजिंग शेल्टर्स की बिक्री में भी उछाल आया है। कंपनी के बंकरों की बिक्री में 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पहले जहां हफ्ते-भर में सिर्फ़ 2 बंकर बिकते थे, वहीं अब एक हफ्ते में 8 बंकर बिक रहे हैं।
ये बंकर्स हर तरह की सुविधा से लैस होते हैं। इनमें वाइडस्क्रीन टीवी, किचन स्पेस, कंफ़र्टेबल बेड जैसी ही कई ऐसी सुविधाएं हैं जो आपको सामन्य घरों में दिखाई देती हैं। महंगे बंकरों में लॉन्ड्री रूम और लेदर सोफा भी मिल सकते हैं।
उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाओं ने जहां कुछ लोगों की नींद उड़ा दी है, वहीं बंकर मालिक के लिए ये खबर तनाव नहीं बल्कि कमाई का मौक़ा बन गई है।