पंजाब नेशनल बैंक से हज़ारों करोड़ रुपए का फ्रॉड करने के बाद देश छोड़कर भाग चुका हीरा कारोबारी नीरव मोदी अब तक भारतीय सरकार के शिकंजे से बाहर है। इतनी बड़ी धोखाधड़ी के बाद भी उसे कानून का कोई डर नहीं है और लंदन में आराम से लग्ज़री लाइफ जी रहा है।
एक अंग्रेज़ी अखबार की खबर के मुताबिक, नीरव मोदी लंदन के वेस्ट एंड स्थित एक आलीशान घर में रहता है और यहीं से हीरे का बिज़नेस करता है। ब्रिटेन के एक अखबार ने नीरव मोदी का एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह मूंछे रखे और महंगे ब्रांड का जैकेट पहने नज़र आ रहा है।
खबरों की माने तो नीरव मोदी के जैकेट की कीमत करीब 9 लाख रुपए है। नीरव मोदी की ये जैकेट बहुत खास है यह शुतुरमुर्ग पक्षी से बनी है और महंगी होने की वजह से ये जैकेट इंटरनेशनल लग्ज़री फैशन की कैटेगरी में आती है। वीडियो में नीरव मोदी का हुलिया बिल्कुल बदला नज़र आ रहा है, मूंछों के साथ ही उसकी दाढ़ी भी नज़र आ रही है।
वीडियो में दिख रहा है कि जब रिपोर्टर नीरव मोदी से भारत में किए गए धोखाधड़ी मामले पर सवाल करता है तो मोदी ‘नो कमेंट्स’ कह रहे हैं। बार-बार पूछने पर भी वह बस ‘नो कमेंट्स’ कहता रहा।
Exclusive: Telegraph journalists tracked down Nirav Modi, the billionaire diamond tycoon who is a suspect for the biggest banking fraud in India's historyhttps://t.co/PpsjGeFEsy pic.twitter.com/v3dN5NotzQ
— The Telegraph (@Telegraph) March 8, 2019
आपको बता दें नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी ने मिलकर 13,600 करोड़ का फर्जीवाड़ा किया है और इसके सामने आते ही दोनों देश छोड़कर जा चुके हैं। नीरव मोदी जहां ब्रिटेन में है, वहीं उनके मामा मेहुल चौकसी एंटीगुआ और बारबुडा का नागरिक बन चुका है। भारत सरकार की नीरव मोदी को वापस लाने की सारी कोशिशें नाकाम हो चुकी है और अब इस बात की उम्मीद कम ही लगती है कि बैंक नीरव मोदी से रकम वसूल पाएंगे।