निया शर्मा छोटे परदे की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्टिंग के साथ ही निया अपने ज़बर्दस्त ग्लैमर और स्टाइल के लिए मशहूर हैं। धारावाहिक एक हज़ारों में मेरी बहना में मानवी के रोल से निया को पहचान मिली और इसके बाद निया कई सीरियल्स में नज़र आई, जैसे- जमाई राजा, रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी में भी वो नज़र आ चुकी हैं। निया पिछले कुछ समय से अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से कुछ ज़्यादा ही सुर्खियों में रहती हैं और इसी वजह से बहुत लोकप्रिय भी हो चुकी हैं। निया सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं। इन दिनों यह हसीना स्विट्ज़रलैंड में छुट्टियां बिता रही हैं और निया ने अपने वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद यकीनन आपका मन भी ललचाएगा।
स्विट्ज़रलैंड में आराम फरमा रहीं निया की खूबसूरत तस्वीरें देखकर आप भी अपना अगला टूर स्विट्ज़रलैंड के लिए ही प्लान करना चाहेंगे।
पिंक ड्रेस में निया बेहद क्यूट लग रही हैं।
बस एक ही शब्द खूबसूरत!
वाह! हसीन वादियों में रोमांच का मज़ा।
यहां तो सेल्फी और भी खूबसूरत आती है।
रेड ड्रेस में हॉटनेस बढ़ जाती है।
निया की स्टाइल और खूबसूरती का जवाब नहीं।
सेक्सी ड्रेस में निया और भी हॉट लग रही हैं।
इसे कहते हैं स्वैग।
वाह! क्या नज़ारा है।